IPL 2022, CSK vs DC Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें सीएसके और दिल्ली मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
सीएसके और दिल्ली (Photo Credits: Facebook/Instagram)

मुंबई: आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में डबल हेडर खेले जाएंगे. दिन का पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और आरसीबी (RCB) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में होगा. वहीं दिन का दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से नवी मुंबई (Navi Mumbai) के डीवाय पाटिल क्रिकेट स्टेडियम (DY Patil Stadium) में सीएसके (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगे. IPL 2022, RCB vs SRH: आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

सीएसके प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है. इस सीजन में सीएसके ने 10 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं और उसके 6 अंक हैं. ऐसे में अगर सीएसके बाकी बचे चारों मुकाबले भी जीत लेती तो भी प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल लग रहा हैं. सीएसके दूसरे टीमों का खेल खबर कर सकती हैं. दिल्ली कैपिटल्स को सीएसके के खिलाफ चौकन्ना रहना पड़ेगा. दिल्ली कैपिटल्स ने 10 मैच में 5 जीते हैं और अंक तालिका में टीम 5वें स्थान पर है.

बता दें कि इस महामुकाबले में सीएसके की कमान जहां एमएस धोनी के हाथों में है, वहीं की दिल्ली अगुवाई ऋषभ पंत कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

डीवाय पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अनुकूल है. मैच के दौरान ओस की भूमिका अहम रहती है. मैदान की छोटी बाउंड्री और तेज आउटफील्ड होने के कारण बल्लेबाजों को रन बनाना आसान होता है. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आया है. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

सीएसके: एमएस धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, अंबाती रायडू, रॉबिन उथप्पा, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, महेश तीक्ष्णा, मुकेश चौधरी.

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, ललित यादव, मिशेल मार्श,अक्षर पटेल.