IPL 2021: विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने
विराट कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड (Photo Credits: Facebook)

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के पहले ही मुकाबले में आरसीबी (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईपीएल 2021 (IPL) के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली ने ये कमाल किया है. बतौर कप्तान विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. आईपीएल में भी सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम हैं. IPL 2021 Points Table Updated: MI vs RCB मैच के बाद यह रही आईपीएल 2021 की पॉइंट्स टेबल

टी20 (T20) में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी (MS Dhoni) है. कप्तान कूल एमएस धोनी ने 252 मैचों में 5872 रन बनाए हैं. इस लिस्ट मे तीसरे नंबर पर गौतम गंभीर (Gautam Gambhi) (166 पारियों में 4242 रन), चौथे पर एरॉन फिंच (Aron Finch) (126 पारियों में 4051 रन) और पांचवें पायदान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (140 पारियों में 3929 रन) हैं.

विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में 29 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट के 305 टी20 मुकाबलों की 290 पारियों में 9764 रन बना चुके हैं. विराट के नाम टी20 क्रिकेट में 5 शतक दर्ज हैं. टी20 क्रिकेट में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 113 रनों की रही है. इसके साथ ही अब विराट कोहली टी20 में 10 हजार रन बनाने से 236 रन दूर हैं.कोहली टी20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज होंगे.

पहले मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए मुंबई ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 159 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की ओर से क्रिस लिन ने सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली. आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने 5 विकेट लिए. आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट हॉल करने वाले पटेल पहले गेंदबाज बन गए हैं. आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हराया.