मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खुमार लोगों पर छाया हुआ हैं. कोरोना (Coronavirus) के इस महामारी में लोगों का तीन घंटा अच्छा मनोरंजन हो रहा हैं. आईपीएल का हर मैच रोमांचक हो रहा हैं, जिससे क्रिकेट फैंस को और मजा आ रहा हैं. सोमवार को सीएसके (CSK) और आरआर (RR) के बीच खेले गए मैच में जिस प्रकार रविंद्र जड़ेजा (Ravindra Jadeja) ने कैच पकड़ने के बाद सेलिब्रेट किया उसे देखकर दर्शकों को बड़ा मजा आया. IPL 2021: आईपीएल के कुछ ऐसे झूठ जिन्हें आज तक लोग सच मानते हैं
आईपीएल में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका आल-राउंडर निभातें हैं. ज्यादातर टीम आल-राउंडर को मौका देते हैं. इससे टीम को बहुत फायदा मिलता हैं. आल-राउंडर मैच घुमाने में माहिर होते हैं. ये हमनें कई मैचों में देखा हैं. इस साल भी आईपीएल में कई आल-राउंडर हैं जो मैच को कभी भी पलट सकते हैं.
एक नजर 3 ऐसे आल-राउंडर पर जो इस साल कमाल कर सकते हैं
ग्रेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के आल राउंडर ग्रेन मैक्सवेल इस साल आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं. आईपीएल में मैक्सवेल ने अभी तक कुछ खास नहीं किया हैं. लेकिन आरसीबी में आते ही मैक्सवेल अपने पुराने फॉर्म में नजर आ रहे हैं. मैक्सवेल ने 3 मैचों में 176 रन बनाए हैं. जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल हैं. इस साल जिस तरह मैक्सवेल फॉर्म में हैं उसे देखते हुए ऐसा लग रहा हैं कि मैक्सवेल इस बार आईपीएल में कमाल कर सकते हैं.
मोईन अली
इस साल मोईन अली को सीएसके ने 7 करोड़ में खरीदा हैं. सोमवार को सीएसके और आरआर के बीच खेले गए मैच में जिस तरह मोईन अली ने गेंदबाजी कि उससे ये साबित होता हैं कि मोईन अली जरुरत पड़ने पर टीम के लिए फायदेमंद साबित होंगे. मोईन ने न सिर्फ बल्ले से रन बनाए बल्कि 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भी भेजा. इस साल मोईन अली भी आईपीएल में कमाल कर सकते हैं.
क्रिस मोरिस
इस साल राजस्थान रॉयल्स ने क्रिस मोरिस को 16.25 करोड़ में अपनी टीम में लिया. साउथ अफ्रीका के आल-राउंडर क्रिस मोरिस ने आईपीएल में कुछ खास नहीं किया हैं. पर दिल्ली के साथ हुए मैच में मोरिस ने अपने दम पर मैच जीताया. क्रिस मोरिस जरुरत पड़ने पर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. इस साल सबकी निगाहें क्रिस मोरिस पर टिकी हैं.