मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण शुरू होने में अब सिर्फ 2 दिन शेष बचे हैं. दूसरे चरण के लिए सभी टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीएसके (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के-चौके देखने को मिलता हैं. आईपीएल में ज्यादातर बल्लेबाज लंबे-लंबे शॉट खेलते नजर आते हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा आनंद बल्लेबाजी देखने में मिलता हैं. बल्लेबाज जब लंबे लंबे चौके छक्के लगाते हैं तब गेंदबाजों के पसीनें छूट जाते हैं. IPL 2021: आईपीएल के दूसरे चरण में ये दिग्गज खिलाड़ी तोड़ सकता है लसिथ मलिंगा का खास रिकॉर्ड
टी20 में में चौके-छक्कों की बारिश होती हैं. आईपीएल की बात करें तो आईपीएल में ज़्यादा से ज़्यादा रन बनाना हर टीम की जरूरत है. तेजी से रन बनाने के लिए बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ लंबे लंबे शॉट लगाते हैं. आईपीएल में कई ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो गेंद को बाउंड्री पार करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.
आईपीएल 2021 के पहले चरण में इन बल्लेबाजों ने जड़े है सबसे ज्यादा छक्के-
केएल राहुल
इस लिस्ट में सबसे आगे पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल हैं. केएल राहुल ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में खेले सात मैचों में कुल 16 छक्के लगाए हैं. इस दौरान राहुल के बल्ले से 331 रन निकले हैं जिनमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 91 रन है. आईपीएल के दूसरे चरण में भी इनकी बल्लेबाजी का मजा दर्शकों को पूरा मिल सकता हैं.
जॉनी बेयरस्टो
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. बेयरस्टो ने सात मैचों में 15 छक्के लगाए हैं. इन सात मैचों में बेयरस्टो ने 248 रन बनाए हैं. आईपीएल के दूसरे चरण में जॉनी बेयरस्टो टीम का हिस्सा नहीं हैं.
अंबाती रायडू
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सीएसके के महारथी अंबाती रायडू हैं. रायडू ने सात मैचों में 136 रन बनाए हैं और उनके बल्ले से 13 छक्के निकले हैं. आईपीएल के दूसरे चरण में भी सीएसके को अंबाती रायडू से काफी उम्मीदें हैं.
सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.