मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कई अनोखे रिकॉर्ड बने हैं. हर सीजन कोई ना कोई ऐसा बल्लेबाज ऐसा होता है, जिसके बल्ले से खूब रन निकलते हैं. आईपीएल में ऐसे बहुत कम ही बल्लेबाज हैं, जो एक के बाद एक लगातार सीजन में अपनी बल्लेबाजी से ढेर सारे रन बनाए हैं. आईपीएल में लगातार सीजन में किसी भी बल्लेबाज के लिए 500 या उससे अधिक रन बनाना बिलकुल भी आसान नहीं होता है. IPL 2021, MI vs SRH: मुंबई और हैदराबाद के बीच होगा महामुकाबला, आज के मैच में बन सकते है ये बड़े रिकॉर्ड
आईपीएल में कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं जो लगातार एक से ज्यादा सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. कुछ ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक से ज्यादा सीजन में 500 रन के आंकड़े को हासिल किया है.
इन भारतीय बल्लेबाजों ने आईपीएल में लगातार सीजन में बनाए है 500 से अधिक रन-
सचिन तेंदुलकर
इस लिस्ट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं. सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए साल 2010 और 2011 के लगातार दो सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए. सचिन ने 2010 में 618 और 2011 में 553 रन बनाए थे.
सुरेश रैना
सीएसके के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने ये कारनामा साल 2013 और साल 2014 में किया था. रैना ने लगातार दो सीजन में में 500 से ज्यादा रन बनाए थे. सुरेश रैना ने 2013 में 548 और 2014 में 523 रन बनाए थे.
विराट कोहली
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में भी खूब रन बनाए हैं. रन मशीन विराट कोहली ने साल 2015 और 2016 के सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए थे. 2015 में विराट ने 505 रन बनाए थे और साल 2016 में तो कोहली ने एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाते हुए 973 रन ठोक डाले थे.
केएल राहुल
इस लिस्ट में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल सबसे आगे हैं. केएल राहुल ने लगातार चार सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. राहुल ने आईपीएल के लगातार चार सीजन में 500 या ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. आईपीएल 2021 में केएल राहुल ने 12 मैचों में 528 रन बनाए हैं. इस दौरान राहुल ने पांच अर्धशतक ठोके है. केएल राहुल ने 2018 में 14 मैचों में 6 अर्धशतकों की मदद से 659 रन ठोके थे.
साल 2019 में भी राहुल के बल्ले से 14 मैचों में 1 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 593 रन निकले. पिछले साल भी राहुल ने 14 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 670 रन बनाए थे. आईपीएल 2021 में केएल राहुल ने 12 मैचों में 528 रन बनाए हैं. राहुल ने अब तक 93 मैचों में 3175 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं.