IPL 2021: इन भारतीय धुरंधरों ने आईपीएल 14 में मचाया सबसे ज्यादा कोहराम, सेलेक्टर्स की नजरें इन खिलाड़ियों पर
ऋतुराज गायकवाड (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: सीएसके (CSK) ने एक बार फिर आईपीएल (IPL) के ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया. आईपीएल 2021 के फाइनल में सीएसके ने केकेआर (KKR) को हराकर चौथी बार यह मुकाम हासिल किया है. इस सीजन में कई भारतीय युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया हैं. खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने की दावेदारी पेश की हैं. इससे पहले भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), शुभमन गिल (Shubhman Gill) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) जैसे युवाओं ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाई. IPL 2021 Final, CSK vs KKR: सीएसके ने रचा इतिहास, रोमांचक मुकाबले में केकेआर को हराकर चौथी बार बना चैंपियन

इस साल भी आईपीएल में भारतीय युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. इस सीजन से कई ऐसे खिलाड़ी भारत को मिले जो आने वाले समय में बड़ा कमाल कर सकते हैं.

इन खिलाड़ियों ने मचाया है सबसे ज्यादा कोहराम-

ऋतुराज गायकवाड़

आईपीएल 2021 में ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन बनाए और वो ऑरेंज कैप पर भी कब्ज़ा कर लिया हैं. इस सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ ने एक शतकीय पारी भी खेली थीं. इसके अलावा वो इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर भी बने. इस युवा में खिलाड़ी में एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज बनने के सारे गुड़ नजर आते हैं. वे आने वाले समय में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं.

हर्षल पटेल

आरसीबी के युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में शानदार गेंदबाजी की और पर्पल कैप अपने नाम किया. मौजूदा आईपीएल में इस गेंदबाज ने 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला. हर्षल पटेल गेंद को विकेट के दोनों ओर स्विंग कराने में माहिर हैं. इन्होंने ज्यादातर विकेट धीमी गेंदों पर लिया हैं.

वेंकटेश अय्यर

आईपीएल 2021 के पहले ये चरण में वेंकटेश अय्यर को मौका नहीं मिला था. दूसरे चरण में इस खिलाड़ीने सिर्फ 10 मैच खेलकर अपने प्रदर्शन से केकेआर को फाइनल तक लेके गया. वेंकटेश अय्यर अभी 26 साल के ही हैं. वेंकटेश अय्यर ने अगर ऐसा ही प्रदर्शन किया तो बहुत ही जल्द उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती हैं. स्पिन गेंदों को अय्यर बेहतरीन तरीके से खेलते हैं. ये आगे चलके रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांडया की जगह ले सकते हैं.