IPL 2021: आईपीएल में इन गेंदबाजों ने एक मैच में झटके हैं 5 विकेट, यहां देखें पूरी लिस्ट
सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है.
मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा. आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से भिड़ेगी. आईपीएल सहित दुनिया भर में होने वाली विभिन्न टी-20 लीग्स में बल्लेबाज़ों का ही बोलबाला रहता है. आईपीएल में कई बार गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा हैं. आईपीएल का यह सीजन कोरोनावायरस (Coronavirus) से पूरा नहीं हो पाया था इसी वजह से बीसीसीआई (BCCI) ने पहले चरण में 29 मैचों के बाद टूर्नामेंट को आगे के लिए स्थगित कर दिया था. IPL 2021: इन धुरंधरों ने आईपीएल इतिहास में लगाए हैं सबसे तेज शतक, नाम जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
आईपीएल के हर सीजन में नए रिकॉर्ड बनते हैं और टूटते हैं. आईपीएल इतिहास में कई गेंदबाज ऐसे है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी गेंदबाजी की है और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए हैं. आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में अब 11 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है.
इन गेंदबाजों ने एक मैच में झटके हैं 5 विकेट-
जयदेव उनादकट
भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने आईपीएल में ये कारनामा दो बार कर चुके हैं. उनादकट ने साल 2013 में दिल्ली के खिलाफ 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे. इसके बाद उन्होंने ये कारनामा दूसरी बार साल 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ किया था. राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 30 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे.
अल्जारी जोसेफ
मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.4 ओवर में महज 12 रन देकर 6 विकेट झटके थे. आईपीएल इतिहास का बेस्ट बॉलिंग फिगर अल्जारी जोसेफ के नाम दर्ज है. इस बार भी मुंबई इंडियंस को अल्जारी जोसेफ से काफी उम्मीदें हैं.
एडम जैम्पा
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज एडम जैम्पा का भी नाम दर्ज हैं. एडम जैम्पा ने साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने 4 ओवर में 19 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. जैम्पा के इस शानदार गेंदबाजी के बावजूद पुणे को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में एडम जैम्पा ने हैदराबाद की कमर तोड़ दी थी.
सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.