मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू होगा. दूसरे चरण के लिए टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से भिड़ेगी. आईपीएल में अब तक कई बल्लेबाजों ने शतक जमाया हैं. आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में केवल एक भारतीय बल्लेबाज ने अपनी जगह बनाई हैं. IPL 2021: डेविड मलान की जगह पंजाब किंग्स की टीम में इस विस्फोटक अफ्रीकी बल्लेबाज को मिली जगह
बता दें कि आईपीएल में ज्यादातर बल्लेबाज लंबे-लंबे शॉट खेलते नजर आते हैं. बल्लेबाज ये स्ट्रैटजी बनाकर चलता हैं कि वो तेजी से बल्लेबाजी करे और अधिक से अधिक रन बटोरे. कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं, जो तेजी से खेलते हुए शतक ठोक देते हैं. टी20 क्रिकेट में अगर किसी बल्लेबाज को शतक लगाना है तो उसे काफी तेज क्रिकेट खेलना होगा. आइपीएल में अब तक का सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड क्रिस गेल के नाम पर है.
Fastest centuries in IPL:
30 balls - Chris Gayle vs PWI in 2013
37 balls - Yusuf Pathan vs MI in 2010
38 balls - David Miller vs RCB in 2013
42 balls - Adam Gilchrist vs MI in 2008
43 balls - AB de villiers vs GL in 2016
43 balls - David Warner vs KKR in 2017#IPL2021
— CricTracker (@Cricketracker) September 11, 2021
आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
क्रिस गेल
इस लिस्ट में क्रिस गेल सबसे आगे हैं. गेल ने पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाया था. गेल ने महज 30 गेंदों में शतक जड़ा था. 15 ओवर में गेल ने 150 रन बना दिए. इस मैच में क्रिस गेल ने मैच में 175 रनों की शानदार पारी खेली.
यूसुफ पठान
यूसुफ पठान ने 2010 के सीजन में सबसे तेज शतक लगाया. उस मैच में पठान ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन बटोरे थे. पठान ने महज 37 गेंदों पर शतक ठोका था. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने यूसुफ पठान की इस पारी को सबसे बेहतरीन पारी बताया था.
डेविड मिलर
डेविड मिलर ने 2013 के सीजन में आरसीबी के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा था. इस मैच में मिलर ने 15वें ओवर में जमकर रन बटोरे थे. इसके बाद 18वें ओवर में छक्का लगाकर उन्होंने अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी. इस मैच में मिलर ने सिर्फ 38 गेंद पर ताबड़तोड़ शतक ठोका.
एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने आईपीएल के पहले ही सीजन में डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मात्र 42 गेंदों पर शतक पूरा किया था.
एबी डिविलियर्स
आरसीबी के खतरनाक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वर्ष 2016 में गुजरात लायंस के विरुद्ध 43 गेंदों पर शतक लगाया था. इस दौरान उन्होंने 12 छक्के भी जड़े थे. इस लिस्ट में एबी डिविलियर्स का भी नाम दर्ज हैं.
डेविड वॉर्नर
सनराइजर्स के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर ने 2017 में कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में महज 43 गेंदों पर शतक जड़ा था.
आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में अब 7 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.