मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL) का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई (UAE) में शुरू होगा. दूसरे चरण के लिए टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल के दूसरे चरण से पहले टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं. आरसीबी ने 3 नए खिलाड़ियों को शामिल किया है और मुख्य कोच के रूप में साइमन कैटिच (Simon Katich) के स्थान पर माइक हेसन (Mike Hesson) को मौका दिया गया है. IPL 2021 के दूसरे चरण की उल्टी गिनती हुई शुरू, सभी टीमों को आज देनी है अपने खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट, यहां पढ़ें पूरी खबर
आरसीबी ने श्रीलंका के दाएं हाथ के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा को अपने दल में शामिल किया है. हसरंगा के अलावा तेज गेंदबाज दुश्मंथा चमीरा और टिम डेविड को टीम में जगह दी गई है. इन खिलाड़ियों को एडम जम्पा, डेनियल सैम्स और फिन एलन के स्थान पर टीम में शामिल किया है.
Hasaranga was the Player of the Series in the recently concluded #SLvIND T20I series taking 7 wickets in 3 matches at an economy rate of 5.58.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #NowAChallenger pic.twitter.com/N6eggNkQ0B
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 21, 2021
🔊 ANNOUNCEMENT 🔊
Dushmantha Chameera, Sri Lankan fast bowler, is ready to #PlayBold as he joins RCB for the UAE leg of #IPL 2021. Chameera replaces Daniel Sams. Welcome to the family, Chameera.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #NowAChallenger pic.twitter.com/BD0AGZeuE5
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 21, 2021
🔊 ANNOUNCEMENT 🔊
Dushmantha Chameera, Sri Lankan fast bowler, is ready to #PlayBold as he joins RCB for the UAE leg of #IPL 2021. Chameera replaces Daniel Sams. Welcome to the family, Chameera.#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #NowAChallenger pic.twitter.com/BD0AGZeuE5
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 21, 2021
बता दें कि वानिंदु हसरंगा इस वक्त आईसीसी की टी-20 रैंकिंग में नंबर-2 गेंदबाज हैं. टीम इंडिया जब श्रीलंका के दौरे पर गई थी. तब वानिंदु हसरंगा ने अपनी गेंदबाजी के कहर से टीम इंडिया को बैकफूट पर ला दिया था.
आरसीबी के हेड कोच साइमन कैटिच ने निजी कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले लिया हैं और उनके स्थान पर माइक हेसन टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे. बता दें कि कोरोना के कारण आईपीएल 2021 बीच में ही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हो गया था. अब इसकी शुरूआत होने जा रही है.
आरसीबी 7 जीत के बाद पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर हैं. मुंबई इंडियंस चौथे और राजस्थान रॉयल्स पांचवें स्थान पर है. आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई हैं. इस बार टीम अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में इस बार कप्तान विराट कोहली ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे.