IPL 2021: 3 महीने बाद प्रैक्टिस करते नजर आए श्रेयस अय्यर, Delhi Capitals ने वीडियो के जरिए कहीं ये खास बात

3 महीने का वक्त लेकर चोट से उबरने के बाद श्रेयस अय्यर ने बल्ला पकड़ा है और अभ्यास किया है. अय्यर की बैटिंग प्रैक्टिस का एक वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में अय्यर इंडोर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. साथ में वर्क-आउट भी कर रहे हैं.

Shreyas Iyer (Photo credits: Facebook)

मुंबई: टीम इंडिया के मिडिल आर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने तीन महीने बाद बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आए. श्रेयस को इस साल मार्च में इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे सीरीज (ODI Series) के दौरान बाएं कंधे में चोट लग गई थी. अप्रैल में अय्यर के कंधे की सर्जरी हुई थी. चोट के कारण ही श्रेयस आईपीएल (IPL) के पहले हिस्से में भी नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का कप्तान बनाया गया था. Shreyas Iyer के कंधे का हुआ सफल ऑपरेशन, फोटो शेयर कर कहा जल्द वापसी करूंगा

3 महीने का वक्त लेकर चोट से उबरने के बाद श्रेयस अय्यर ने बल्ला पकड़ा है और अभ्यास किया है. अय्यर की बैटिंग प्रैक्टिस का एक वीडियो दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में अय्यर इंडोर प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. साथ में वर्क-आउट भी कर रहे हैं.

 

अय्यर के प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने कैप्शन में लिखा- आंखें तरस गईं थी, ये देखने के लिए, अब बस उन्हें फुल फ्लो में देखने का इंतजार नहीं हो पा रहा है.

श्रेयस की गैरमौजूदगी में आईपीएल के पहले भाग में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत को सौंपी गई थी. पंत ने अपनी टीम का नेतृत्व शानदार तरीके से किया और 8 मैचों में 6 में जीत दर्ज करते हुए 12 अंकों के साथ अंक तालिका में नंबर 1 पर बनीं हुई है.

अय्यर को हाल ही में घरेलू सीजन की शुरुआत से पहले एक फिटनेस कैंप के लिए मुंबई क्रिकेट संघ द्वारा 45 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था. अपने फिटनेस को लेकर अय्यर ने हाल ही में खुलासा किया कि वो चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और अब आईपीएल 2021 के दूसरे लेग के लिए मैदान पर वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs NZ 1st ODI Likely Playing XI: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं टीम इंडिया, यहां देखें संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

WPL 2026 Schedule And Live Streaming Details: कब से शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग का चौथा सीजन? भारत में कहां देखें सभी मुकाबलों का लाइव प्रसारण, एक क्लिक पर जानें पूरी डिटेल्स

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

\