IPL 2021, RCB vs DC: आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल बना सकते है ये अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करते ही बन जाएंगे पहले भारतीय गेंदबाज

बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो ने चटकाए हैं. आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए ब्रावो ने 18 मैचों में 32 विकेट झटके थे. उस साल मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया था. ब्रावो के बाद आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 17 मैचों में 30 विकेट चटकाए थे.

आरसीबी (Photo Credits: Twitter/IPL)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 201) में आज आरसीबी (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. आरसीबी और दिल्‍ली पहले ही प्‍लेऑफ में जगह बना चुकी है. आज के मुकाबले में आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. आईपीएल 2021 में हर्षल ने 13 मैचों में अब तक 29 विकेट झटके हैं. आरसीबी को कम से कम से  2 मैच और खेलने हैं. ऐसे में पटेल के पास आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका है. हर्षल पटेल सीएसके (CSK) के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को पीछे छोड़ सकते हैं. IPL 2021, KKR vs RR: शारजाह में ताश के पत्तों की तरह बिखरी राजस्थान रॉयल्स की टीम, कोलकाता ने 86 रनों से जीता मुकाबला

बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो ने चटकाए हैं. आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए ब्रावो ने 18 मैचों में 32 विकेट झटके थे. उस साल मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया था. ब्रावो के बाद आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 17 मैचों में 30 विकेट लेकर दिल्ली को फाइनल में पहुंचाया था. आईपीएल में सिर्फ यहीं दोनों गेंदबाज 30 विकेट का आंकड़ा छू सके हैं.

आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था जिन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए पिछले सीजन में कुल 27 विकेट लिए थे. वहीं, हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने साल 2017 के सीजन में कुल 26 विकेट लिए थे. आईपीएल में हर्षल पटेल ने अब तक कुल  61 मैचों में 75 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

अंक तालिका की बात करें तो आरसीबी की टीम 13 मैचों में 8 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. आरसीबी के 16 अंक है. ये मैच दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जॉर्ज गार्टन ने तेज गेंदबाजी का जिम्मा बखूबी संभाला है. स्पिन में युजवेंद्र चहल ने भी अच्छी गेंदबाजी की हैं.

 

Share Now

संबंधित खबरें

Rohit Sharma And Virat Kohli Latest ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर होने के बाद भी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर लटकी तलवार? भविष्य को लेकर सवालों के बीच दोनों धुरंधर घिरे

Bowlers With 100 Wickets In All Three Cricket Formats: इन गेंदबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में मचाया तांडव, चटकाए हैं 100 से ज्यादा विकेट; लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी

IPL 2026 Auction: कितने बजे शुरू होगी आईपीएल के आगामी सीजन का ऑक्शन? जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण? एक क्लिक पर पता करें टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स

AUS vs ENG 3rd Test Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच तीसरा मैच टेस्ट? बेन स्टोक्स एंड कंपनी के लिए होगा करो या मरो वाला मुकाबला

\