मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 201) में आज आरसीबी (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. आरसीबी और दिल्ली पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. आज के मुकाबले में आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है. आईपीएल 2021 में हर्षल ने 13 मैचों में अब तक 29 विकेट झटके हैं. आरसीबी को कम से कम से 2 मैच और खेलने हैं. ऐसे में पटेल के पास आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का मौका है. हर्षल पटेल सीएसके (CSK) के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) और दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को पीछे छोड़ सकते हैं. IPL 2021, KKR vs RR: शारजाह में ताश के पत्तों की तरह बिखरी राजस्थान रॉयल्स की टीम, कोलकाता ने 86 रनों से जीता मुकाबला
बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो ने चटकाए हैं. आईपीएल 2013 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए ब्रावो ने 18 मैचों में 32 विकेट झटके थे. उस साल मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का खिताब भी अपने नाम किया था. ब्रावो के बाद आईपीएल के पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 17 मैचों में 30 विकेट लेकर दिल्ली को फाइनल में पहुंचाया था. आईपीएल में सिर्फ यहीं दोनों गेंदबाज 30 विकेट का आंकड़ा छू सके हैं.
आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह के नाम था जिन्होंने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए पिछले सीजन में कुल 27 विकेट लिए थे. वहीं, हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने साल 2017 के सीजन में कुल 26 विकेट लिए थे. आईपीएल में हर्षल पटेल ने अब तक कुल 61 मैचों में 75 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
अंक तालिका की बात करें तो आरसीबी की टीम 13 मैचों में 8 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. आरसीबी के 16 अंक है. ये मैच दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और जॉर्ज गार्टन ने तेज गेंदबाजी का जिम्मा बखूबी संभाला है. स्पिन में युजवेंद्र चहल ने भी अच्छी गेंदबाजी की हैं.