IPL 2021 Qualifier 1, CSK vs DC, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

बता दें कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले में सीएसके की कमान जहां एमएस धोनी के हाथों में है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: Twitter/CSK)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का प्लेऑफ मुकाबला आज से शुरू हो रहा हैं. पहला प्लेऑफ मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सीएसके (CSK) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों ने टॉप 2 में रहते हुए प्‍लेऑफ में प्रवेश किया है. ये मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से दुबई में खेला जाएगा. एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में सीएसके (CSK) ने 11वीं बार नॉकआउट में अपनी जगह बनाई है. वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली ने प्लेऑफ में जगह बनाई हैं. IPL 2021, DC vs CSK 1st Qualifier Match: क्वालीफायर मुकाबले से पहले दिल्ली के खिलाड़ियों ने बहाया जमकर पसीना, देखें वीडियो

बता दें कि इस हाईवोल्टेज मुकाबले में सीएसके की कमान जहां एमएस धोनी के हाथों में है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

दिल्ली कैपिटल्स लीग में 20 अंक लेकर अंक तालिका में टॉप पर है. वहीं सीएसके ने 12 आईपीएल में हिस्सा लिया है, उनमें से 11 बार उसकी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. सीएसके की टीम अब तक 8 बार फाइनल में जगह बना चुकी है, जिनमें से 3 बार उसने आईपीएल के ख़िताब पर कब्ज़ा किया हैं. दिल्ली का मजबूत पक्ष उसकी शानदार गेंदबाजी है. दिल्ली के गेंदबाजों ने अब तक अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाई है.

सीएसके और दिल्ली इस सीजन में तीसरी बार भिड़ेंगे. इससे पहले जब दिल्ली और सीएसके के बीच टक्कर हुई थी, तब दिल्ली कैपिटल्स ने सीएसके को दोनों मुकाबलों में शिकस्त दी थी. सीएसके के लिए स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है लेकिन बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी और रविन्द्र जडेजा अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं.

सीएसके और दिल्ली ने अभी तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. दिल्ली कैपिटल्स के हौसले बुलंद हैं. दिल्ली के गेंदबाजों ने जबरदस्त छाप छोड़ी हैं. दूसरी तरफ, सीएसके को पिछले मैच में पंजाब के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. मिडिल ओवरों में स्पिनर उपयोगी साबित हो सकते हैं. सीएसके और दिल्ली कैपिटल्स के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 25 बार मैच खेल चुकी है. सीएसके ने 15 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को 10 मुकाबले में जीत मिली है.

Share Now

संबंधित खबरें

Punjab Kings Team in IPL 2025: श्रेयस अय्यर को टीम में जोड़ पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में बढाई बड़ी ताकत, देखें पूरी टीम और उभरते सितारों की लिस्ट!

Delhi Capitals Team in IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में की चतुर चालाकी, यहां देखें आईपीएल की आगामी सत्र के लिए डीसी की पूरी टीम और नए सितारों की लिस्ट!

KKR Team in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में इन दिग्गजों के साथ उतरेगी कोलकाता नाइट राइडर्स, यहां देखें आईपीएल मेगा ऑक्शन में केकेआर द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Gujarat Titans Team in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने इन दिग्गजों को किया स्क्वाड में शामिल, देखें GT की पूरी टीम और नए सुपरस्टार्स की लिस्ट!

\