IPL 2021 MI vs RR: रोहित शर्मा ने रचा अनोखा इतिहास, आज के मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड
इसके साथ टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बाकी है. मुंबई इंडियंस की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. जहां, नाथन कूल्टर नाइल ने 4, जिमी नीशम ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए. ये एक बड़ी जीत है और अब इसकी बदौलत मुंबई के रन रेट में काफी सुधार हुआ है.
मुंबई: मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेले गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 51वें मुकाबले में मुंबई ने राजस्थान को आठ विकेट से शिकस्त देते हुए इस सीजन की अपनी 6वीं सफलता प्राप्त कर ली है. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने नाबाद 50 रन की सर्वाधिक पारी खेली. ईशान किशन के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 22 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. मुंबई इंडियंस ने महज 8.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. अंक तालिका में मुंबई अब 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गई हैं. IPL 2021, MI vs RR: ईशान किशन-जिम्मी नीशाम ने दिलाई शानदार जीत, प्लेऑफ की दौड़ में अभी भी बरकरार
इसके साथ टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बाकी है. मुंबई इंडियंस की तरफ से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली. जहां, नाथन कूल्टर नाइल ने 4, जिमी नीशम ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए. ये एक बड़ी जीत है और अब इसकी बदौलत मुंबई के रन रेट में काफी सुधार हुआ है.
रिकॉर्ड पर एक नजर-
टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा 400 छक्के लगाने वाले दुनिया के सातवें और भारत के पहले खिलाड़ी बने. सुरेश रैना 325 छक्के के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
आईपीएल में मुंबई की तरफ से खेलते हुए ईशान किशन ने अपने 1000 रन पूरे कर लिए.
साल 2011 के बाद यह पहली बार राजस्थान रॉयल्स ने किसी आईपीएल मैच में 100 से कम रन बनाए हो.
इस मैच में 2 विकेट लेते ही यूएई में आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह.
आईपीएल इतिहास का सबसे तेज लक्ष्य को चेज करने वाली टीमों की लिस्ट में शामिल हुए मुंबई.
मुंबई इंडियंस आईपीएल में 2 बार 70 या उससे अधिक गेंद शेष रहते मैच जीतने वाली इकलौती टीम भी बन गई है. इससे पहले मुंबई ने साल 2008 में केकेआर को 87 गेंद शेष रहते हराया था.
केकेआर और मुंबई इंडियंस के 12-12 अंक हैं. सीएसके, दिल्ली और आरसीबी पहले ही प्लेऑफ में क्वालीफाई कर चुकी हैं. केकेआर का रनरेट 0.294 है, जबकि मुंबई का -0.048 हैं. अगर केकेआर अपना अंतिम मुकाबला जीत जाती है तो मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अंतिम मुकाबले में एक और बड़ी जीत चाहिए होगी. केकेआर अपना आखिरी मुकाबला 7 अक्टूबर को राजस्थान के साथ खेलेगी. वहीं मुंबई 8 अक्टूबर को हैदराबाद से भिड़ेगी.