IPL 2021, MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच आज होगा महामुकाबला, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

आईपीएल के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है. मुंबई को अब तक युएई में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है और उसे से लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम को बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने मौजूदा चरण में अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक शिकस्त और एक जीत मिली.

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज दो मुकाबले हैं. पहला मुकाबला केकेआर (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जा रहा हैं. वहीं दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमों का मौजूदा सीजन में यह 11वां मैच है. मुंबई इंडियंस ने अभी तक 10 मैचों से 4 मुकाबले जीते हैं. मुंबई 8 अंकों के साथ अंकतालिका में सातवें नंबर पर है. वहीं, पंजाब ने भी 4 जीत दर्ज की हैं, लेकिन वो बेहतर रन रेट के आधार पर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है. IPL 2021, KKR vs DC: केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही है दोनों टीमें

आईपीएल के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है. मुंबई को अब तक युएई में एक भी जीत नसीब नहीं हुई है और उसे से लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम को बल्लेबाजों ने काफी निराश किया है. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने मौजूदा चरण में अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक शिकस्त और एक जीत मिली.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर-

केएल राहुल

पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल अच्छे फॉर्म में चल रहे है इसके बावजूद उनकी टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं. इस मैच में राहुल को टीम के लिए और बेहतर करना होगा. इस मैच में केएल राहुल पर भी सबकी नजर रहेगी.

रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है, तो रोहित शर्मा को फॉर्म में लौटना पड़ेगा. पिछले मैच में रोहित शर्मा ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दी थी पर अपनी पारी को बड़ी इनिंग में बदल नहीं पाए. इस मैच में सबकी निगाहें रोहित शर्मा पर होगी.

हेड टू हेड

मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 27 बार मैच खेल चुकी है. मुंबई इंडियंस ने 14 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि पंजाब किंग्स को 13 मुकाबले में जीत मिली है.

कुल मैच: 27

मुंबई इंडियंस जीता: 14

पंजाब किंग्स जीता: 13

संभावित प्लेइंग इलेवन-

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.

पंजाब किंग्स की 

केएल राहुल (कप्तान-विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, एडेन मार्कराम, दीपक हुड्डा, हरप्रीत बरार, नाथन एलिस, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई.

Share Now

संबंधित खबरें

Delhi Capitals Team in IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में की चतुर चालाकी, यहां देखें आईपीएल की आगामी सत्र के लिए डीसी की पूरी टीम और नए सितारों की लिस्ट!

KKR Team in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में इन दिग्गजों के साथ उतरेगी कोलकाता नाइट राइडर्स, यहां देखें आईपीएल मेगा ऑक्शन में केकेआर द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

Gujarat Titans Team in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने इन दिग्गजों को किया स्क्वाड में शामिल, देखें GT की पूरी टीम और नए सुपरस्टार्स की लिस्ट!

Royal Challengers Bengaluru Team in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में RCB का बड़ा खेल, देखें बेंगलुरु की पूरी स्क्वाड और नए सितारों की लिस्ट

\