KKR vs RR, IPL 2021 Live Cricket Streaming Online: कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स हाईवोल्टेज मुकाबले को ऐसे देखें लाइव

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 54वें मुकाबले में गुरुवार यानी आज कोलकाता नाईट राइडर्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम सात बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

कोलकाता नाईट राइडर्स (Photo Credits: Twitter)

अबू धाबी, 7 अक्टूबर: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) के 54वें मुकाबले में गुरुवार यानी आज कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शारजाह (Sharjah) स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम सात बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

आईपीएल 2021 के 54वें मुकाबले में कोलकाता की कमान जहां इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के हाथों में है, वहीं राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई भारतीय क्रिकेट टीम के 26 वर्षीय विकेटकीपर खिलाड़ी संजु सैमसन (Sanju Samson) कर रहे हैं. देश में इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ऐप पर देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें- IPL 2021, CSK vs PBKS: फाफ डु प्लेसिस की जुझारू अर्धशतकीय पारी, सीएसके ने पंजाब को जीत के लिए दिया 135 रनों का लक्ष्य

बात करें मौजूदा समय में दोनों टीमों की अंकतालिका में मौजूदा स्थिति के बारे में तो कोलकाता की टीम अपने 13 मुकाबलों में छह जीत एवं सात हार के बाद 12 (+0.294) लेकर चौथे पर स्थान स्थित है, वहीं राजस्थान की टीम अपने 13 मुकाबलों के बाद पांच जीत एवं आठ हार के साथ 10 (-0.737) अंक लेकर सातवें स्थान पर काबिज है.

गौरतलब हो कि आज के मुकाबले में अगर केकेआर की टीम आरआर को मात देने में कामयाब होती है तो वह प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर जाएगी, वहीं आरआर की टीम अगर आज का मुकाबला जीतने में कामयाब होती है तो भी उसका प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना न के बराबर रहेगी.

आज के मुकाबले में इस प्लेइंग एलेवेन के साथ मैदान में उतर सकती है केकेआर और आरआर की टीम:

कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती.

राजस्थान रॉयल्स: इविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन साकरिया.

Share Now

\