IPL 2021 Final, CSK vs KKR: मैदान पर उतरते ही रवींद्र जडेजा बनाएंगे ये अनोखा रिकॉर्ड

सीएसके टूर्नामेंट में नौवीं बार जबकि केकेआर तीसरी बार खिताबी मुकाबला खेलने उतरेगी. सीएसके ने अभी तक तीन ट्रॉफी जीती हैं. वहीं, कोलाकाता ने दो खिताब अपने नाम किए हैं. इस मैच में सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक कीर्तिमान हासिल कर लेंगे. वह 200 आईपीएल मैच खेलने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे.

चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: PTI)

मुंबई: सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच आज आईपीएल 2021 (IPL 2021) का फाइनल खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई (Dubai) इंटरनेशल स्टेडियम में टकराएंगी. यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. दोनों ही टीमों में मैच विनर खिलाड़ी हैं. जो कभी भी मैच को पलट सकते हैं. यूएई (UAE) की पिचों पर स्पिनर हावी रहे है, वहां की धीमी और सपाट पिचों पर बल्लेबाजों को स्पिनरों के खिलाफ रन बनाना बहुत ही मुश्किल हो रहा है. IPL 2021: मैदान पर उतरते ही MS Dhoni बनाएंगे ये अनोखा रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर

सीएसके टूर्नामेंट में नौवीं बार जबकि केकेआर तीसरी बार खिताबी मुकाबला खेलने उतरेगी. सीएसके ने अभी तक तीन ट्रॉफी जीती हैं. वहीं, कोलाकाता ने दो खिताब अपने नाम किए हैं. इस मैच में सीएसके के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा एक कीर्तिमान हासिल कर लेंगे. वह 200 आईपीएल मैच खेलने वाले छठे खिलाड़ी बन जाएंगे. जडेजा से पहले एमएस धोनी, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक और विराट कोहली से पहले यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं. वहीं, फाफ डु प्लेसिस अपना 100वां आईपीएल मुकाबला खेलने मैदान में उतरेंगे.

दुबई क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती हैं. तेज गेंदबाजों को भी पिच से अच्छी मदद मिल सकती है जबकि मिडिल ओवरों में स्पिनर घातक साबित हो सकते हैं.आईपीएल के दूसरे चरण में  अभी तक 12 मुकाबले खेला गए हैं, जिसमें 9 मैच दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता हैं. वहीं, पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ तीन मैच ही जीते हैं.

बता दें कि केकेआर सात साल बाद आईपीएल फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. इससे पहले केकेआर गौतम गंभीर की अगुवाई में 2012 और 2014 में आईपीएल के खिताब पर कब्ज़ा किया हैं. केकेआर ने अपना पहला खिताब साल 2012 में सीएसके को ही हराकर जीता था. केकेआर इस इतिहास को दोबारा दोहराना चाहेगा. वहीं, सीएसके 2012 का बदला लेना चाहेगी.

सीएसके और केकेआर के हेड टू हेड की बात करें तो आईपीएल में दोनों टीमें 27 बार मैच खेल चुकी है. सीएसके ने 17 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि केकेआर को 9 मुकाबले में जीत मिली है. वहीं यूएई में दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं.जिसमें दो बार सीएसके और एक बार केकेआर ने जीत दर्ज किया हैं. सीएसके का पड़ला भारी हैं. दो बार की आईपीएल विजेता केकेआर ने दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Live Streaming: गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\