मुंबई: आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन के दूसरे चरण का आयोजन यूएई (UAE) में 19 सितंबर से होने वाला हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने भी गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें सीएसके के खिलाड़ी अभ्यास करने नजर आए. इस दौरान सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और सुरेश रैना (Suresh Raina) साथ खड़े नजर आ रहे हैं. IPL 2021: इस दिन UAE रवाना हो रही है Delhi Capitals की टीम, कप्तानी पर अब भी संशय बरकरार
बता दें कि सीएसके के कुछ खिलाड़ियों ने तैयारी शुरू की. मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ी भी यूएई पहुंच चुके हैं. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत 19 सितंबर को यूएई में होगी. सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा.
View this post on Instagram
बता दें कि कोरोना के कारण आईपीएल 2021 बीच में ही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित हो गया था. अब इसकी शुरूआत होने जा रही है. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा.
सीएसके के भारतीय खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं. सीएसके की टीम दुबई में ट्रेनिंग शुरू कर दी हैं. सुरेश रैना, कर्ण शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर और अंबाती रायुडू कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एमएस धोनी के साथ यूएई गए हैं. ऑलराउंडर मोइन अली और सुरेश रैना की वापसी से सीएसके को काफी मजबूती मिली हैं. फैंस को उम्मीद है कि आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में वह बल्ले से कुछ धमाल करें.
चेन्नई की टीम का 19 सितंबर को दुबई में मुंबई इंडियंस से मुकाबला होगा.सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. सीएसके की टीम पिछले साल आईपीएल के प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी. ऐसे में इस बार कप्तान धोनी ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे. धोनी की निगाहें इस बार ट्रॉफी पर होगी. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है.