IPL 2021, CSK vs MI: सीएसके ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराया, आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर एक नजर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम सौरव तिवारी के 40 गेंदो पर पांच चौकों की मदद नाबाद 50 रन के बवजूद 20 ओवर में आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी. चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट और दीपक चहर ने दो विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड और र्शादुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए.

सीएसके (Photo Credits: Twitter)

दुबई: रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) (नाबाद 88) रन की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने यहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में खेले गए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को 20 रनों से हराया. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गायकवाड़ के 58 गेंदों पर नौ चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 88 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए. IPL 2021, CSK vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, UAE में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम सौरव तिवारी के 40 गेंदो पर पांच चौकों की मदद नाबाद 50 रन के बवजूद 20 ओवर में आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी. चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट और दीपक चहर ने दो विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड और र्शादुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिए.

मुंबई की पारी में क्विंटन डी कॉक ने 17, अनमोलप्रीत सिंह ने 16, कप्तान कीरोना पोलार्ड ने 15, ईशान किशन ने 11, क्रुणाल पांड्या ने चार, सूर्यकुमार यादव ने तीन और एडम मिलने ने 15 रन बनाए जबकि जसप्रीत बुमराह ने एक रन बनाकर नाबाद रहे.

इससे पहले, चेन्नई की पारी में गायकवाड़ के अलावा रवींद्र जडेजा ने 26, ड्वेन ब्रावो ने 23, सुरैश रैना ने चार और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तीन रन बनाए जबकि शार्दुल ठाकुर एक रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और एडम मिलने को दो-दो विकेट मिले.

रिकॉर्ड पर एक नजर-

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार को सीएसके के खिलाफ मैदान पर उतरते ही अपने नाम एक व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल कर ली. बुमराह मुंबई इंडियन्स के लिए 100 मैच खेलने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतक पूरा करते ही रुतुराज आईपीएल में यूएई की सरजमीं पर लगातार चार अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. पिछले आईपीएल में उन्होंने आखिरी तीन मैच में आरसीबी के खिलाफ 65*(51), केकेआर के खिलाफ 72(53) और पंजाब किंग्स के खिलाफ 62*(49) रन की शानदार पारी खेली थी.

मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराकर सीएसके आईपीएल 2021 की अंक तालिका में नंबर 1 पर आ गई  है.

रुतुराज गायकवाड़ आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ सीएसके की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बने. इस मामले उन्होंने माइकल हसी को पीछे छोड़ दिया. साल 2013 में मुंबई के खिलाफ हसी ने 86* रन की नाबाद पारी खेली थी.

Share Now

\