IPL 2021 Auction: सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाल मचा रहे इन 5 युवा खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2021 में लग सकती है करोड़ों की बोली
इंडियन प्रीमियर लीग (Photo Credits: Twitter)

IPL 2021 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 14वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चूकी हैं. खबरों की माने तो आईपीएल का अगला सीजन अगर सबकुछ ठीक रहा तो देश में ही आयोजित किया जाएगा. आईपीएल के आगामी सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रकिया सम्भवत: अगले माह 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी. आईपीएल से पहले घरेलु टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में कुछ युवा खिलाड़ी उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में इन खिलाड़ियों को आईपीएल 2021 में अपनी टीमों में शामिल करने के लिए काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है. कुछ खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-

मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddeen):

हाल ही में मुंबई के खिलाफ महज 37 गेंद मे शतक जड़ने वाले केरल के युवा बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन के लिए सभी आईपीएल टीमों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखी जा सकती है. अजहरुद्दीन ने घरेलु क्रिकेट में अबतक 22 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 37 इनिंग्स में 25.9 की एवरेज से 959 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 24 लिस्ट A क्रिकेट मैच खेलते हुए 23 पारियों में 22.2 की एवरेज से 445 और 22 T20 क्रिकेट मैच खेलते हुए 20 इनिंग्स में 22.4 की एवरेज से 404 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: मोहम्मद अजहरुद्दीन के लिए इस साल इन 5 टीमों के बीच होगी कड़ी टक्कर

केदार देवधर (Kedar Devdhar):

इस लिस्ट में दूसरा नाम बड़ौदा के कप्तान केदार देवधर का आता है. देवधर ने हाल ही में महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 99 रनों की उम्दा पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. इसके अलावा वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 2000 रन बनाने वाले एक मात्र खिलाड़ी हैं.

विवेक सिंह (Vivek Singh):

बंगाल क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर खिलाड़ी विवेक सिंह के लिए भी इस साल आईपीएल में पैसों की बारिश हो सकती है. सिंह ने घरेलु क्रिकेट में अबतक चार फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए सात पारियों में 20.6 की एवरेज से 144 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट A क्रिकेट में 477 रन और T20 क्रिकेट मैच में 48 मैच खेलते हुए 46 पारियों में 32.6 की एवरेज से 1272 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और सात अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- Syed Mushtaq Ali T20 Trophy 2021: मोहम्मद अजहरुद्दीन ने वानखेड़े में मुंबई के खिलाफ मचाया गदर, सहवाग भी हुए फैन, केरल ने 16 ओवर में 200 रन बनाकर जीता मैच

अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar):

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 21 वर्षीय बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी इस साल आईपीएल में शिरकत करते हुए नजर आ सकते हैं. अर्जुन ने हाल के दिनों में शानदार क्रिकेट खेली है. बात करें उनके घरेलु क्रिकेट के बारे में तो उन्होंने अबतक महज एक T20 मैच खेलते हुए एक पारी में एक सफलता प्राप्त की है.

पुनीत बिष्ट (Puneet Bisht):

मेघालय के कप्तान और विकेटकीपर खिलाड़ी पुनीत बिष्ट ने हाल ही में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने मिजोरम के खिलाफ महज 51 गेंदों का सामना करते हुए 146 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. बिष्ट ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान छह चौके और 17 छक्के लगाए.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: आईपीएल 2021 में इन 3 नए खिलाड़ियों को मिला मौका तो धमाल मचना तय

ऐसे में बिष्ट के लिए भी आईपीएल 2021 में बड़ी बोली लग सकती है. बात करें उनके घरेलू क्रिकेट के बारे में तो उन्होंने अबतक 94 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 4547 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 86 लिस्ट A क्रिकेट में 2239 और 52 T20 मैच में 805 रन बनाए हैं.