IPL 2020 Update: होटल के कमरे में बंद सुरेश रैना ने इस तरह से की एक्सरसाइज, देखें वीडियो

हाल ही में इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ संयुक्त अरब अमीरात में हैं. आईपीएल से पहले सभी खिलाड़ियों का मैदान में उतरने से पहले कोविड-19 की जांच की जाएगी.

सुरेश रैना (Photo Credits: Instagram/sureshraina3)

IPL 2020: हाल ही में इंटरनेशल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के लिए अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में हैं. आईपीएल से पहले सभी खिलाड़ियों का मैदान में उतरने से पहले कोविड-19 (COVID-19) की जांच की जाएगी. इसके पश्चात् ही खिलाड़ी मैदान में प्रैक्टिस के लिए उतर पाएंगे.

इस बीच सुरेश रैना ने अपनी एक वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की है. रैना द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह अपने रूम में एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. रैना ने वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'सच्चा आनंद मन की गतिविधि और शरीर के व्यायाम से आता है. दोनों एकजुट होते हैं.'

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: BCCI को लगा बड़ा झटका, आखिरी समय पर आईपीएल से अलग हुई फ्यूचर ग्रुप कंपनी

बता दें कि आईपीएल का 13वां सीजन 19 सितंबर से शुरू होगा, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. 53 दिन तक चलने वाले इस T20 टूर्नामेंट में फाइनल सहित कुल 60 मैच खेले जाएंगे.

बात करें आईपीएल (IPL) में सुरेश रैना के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 193 मैच खेलते हुए 189 इनिंग्स में 5368 रुना बनाए हैं. आईपीएल में रैना के नाम एक शतक और 38 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने आईपीएल में 193 मैच की 69 पारियों में 25 सफलता प्राप्त की है.

Share Now

\