IPL 2020 Update: यहां पढ़ें आईपीएल में सबसे ज्यादा 'मैन ऑफ द मैच' पाने वाले 3 खिलाड़ियों के नाम

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के शुरू होने में अब महज तीन दिन शेष रह गए हैं. आईपीएल 2020 का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात में किया जा रहा है. 13वें सीजन का पहला मुकाबला पिछली बार की विजेता मुंबई इंडियंस और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा.

आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

IPL 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के शुरू होने में अब महज तीन दिन शेष रह गए हैं. आईपीएल 2020 (IPL 2020) का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में किया जा रहा है. 13वें सीजन का पहला मुकाबला पिछली बार की विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा. देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दर्शकों को बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए छक्के चौके खूब पसंद आते हैं. यही वजह है कि आईपीएल को बल्लेबाजों का भी टूर्नामेंट कहा जाता है. क्रिकेट के हर मुकाबलों की तरह आईपीएल टूर्नामेंट में भी हर मैच के बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को 'मैन ऑफ द मैच' (Player Of The Match) के पुरस्कार से नवाजा जाता है. बात करें आईपीएल में अबतक तीन बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया है, तो इस प्रकार हैं-

1- क्रिस गेल:

क्रिकेट जगत में 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहुर वेस्टइंडीज (West Indies) के तूफानी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने आईपीएल में अबतक सर्वाधिक 21 बार 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया है. क्रिस गेल ने आईपीएल में अबतक 125 मैच खेलते हुए 124 इनिंग्स में 4484 रन बनाए हैं. आईपीएल में गेल के नाम 6 शतक और 28 अर्धशतक दर्ज है. गेल का आईपीएल में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 175 रन है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: यहां पढ़ें आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमों के कप्तानों को कितनी मिल रही है सैलरी

2- एबी डी विलियर्स:

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के स्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने आईपीएल में अबतक 20 बार 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब प्राप्त किया है. डी विलियर्स ने आईपीएल में 154 मैच खेलते हुए 142 इनिंग्स में 4395 रन बनाए हैं. डी विलियर्स के नाम आईपीएल में 3 शतक और 33 अर्धशतक दर्ज है.

3- डेविड वॉर्नर:

इस श्रेणी में तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) का नाम आता है. वॉर्नर ने आईपीएल में 17 बार 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब हासिल किया है. वॉर्नर ने आईपीएल में 126 मैच खेलते हुए 126 इनिंग्स में 3305 रन बनाए हैं. आईपीएल में वॉर्नर के नाम 4 शतक और 44 अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: ये 3 स्पिन गेंदबाज आईपीएल 2020 में अपने बल्ले से विपक्षी टीम को कर सकते हैं तहस-नहस

बता दें कि मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी आईपीएल में 17 बार 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब हासिल किया है, लेकिन उन्होंने इसके लिए 188 मैच खेले हैं. आईपीएल में शर्मा ने 188 मैच खेलते हुए 183 इनिंग्स में 4898 रन बनाए हैं. शर्मा के नाम आईपीएल में 1 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज है.

Share Now

संबंधित खबरें

SA vs PAK, 1st Test Pitch Report And Weather Update: पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज बरपाएंगे कहर या पाकिस्तानी गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मैच से पहले यहां जानें सेंचुरियन की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS, Boxing Day Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा चौथा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

IND vs AUS, 4th Test Pitch Report And Weather Update: चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Live Streaming In India: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\