IPL 2020 Update: Indian Premier League को मिस कर रहे हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी जोस बटलर, खेलने को हैं बेकरार
जोस बटलर (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: पुरे विश्व में फैल चुकी कोरोना महामारी की वजह से खिलाड़ी भी लंबे समय से मैदान से दूर चल रहे हैं, लेकिन अब धीरे-धीरे यह पटरी पर लौटता हुआ नजर आ रहा है. कोरोना वायरस के चलते 13 मार्च के बाद से कोई मैच नहीं हुआ है, लेकिन अब 8 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है. टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के प्रतिभावान विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि वह इस वर्ष आईपीएल (IPL) के रद्द होने से निराश हैं और उसे मिस कर रहे हैं.

बता दें कि देश की प्रतिष्ठित लीग आईपीएल का आयोजन इस साल 29 मार्च से होने था, लेकिन देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे पहले 15 अप्रैल, 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया था, लेकिन देश में फिर भी कोरोना महामारी पर अंकुश न लगता देख इसे अनिश्चित कॉल के लिए स्थगित कर दिया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2020 Could Be Cancelled: इस साल आईपीएल हो सकता है रद्द, पाकिस्तान ने सितम्बर-अक्टूबर में श्रीलंका में एशिया कप खेलने का दिया प्रस्ताव

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम के तरफ से खेलते हैं. राजस्थान रॉयल्स ने बटलर का एक वीडियो अपने आधिकारिक वेबसाइट से शेयर किया है जिसमें वह कोरोना महामारी के वजह से लंबे समय से रुके क्रिकेट के बारे में बात कर रहे हैं.

बता दें कि जोस बटलर ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में अबतक 45 मैच खेलते हुए 45 इनिंग्स में 1386 रन बनाए हैं. जोस बटलर के नाम आईपीएल में 9 अर्धशतक दर्ज है. इस लीग में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 95 रन है.