IPL 2020 Update: BCCI आईपीएल 13 की तैयारी करेगी शुरू, ICC द्वारा T20 वर्ल्ड कप पर जल्द नहीं लिए जा रहे फैसले से बोर्ड नाखुश
आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में फैल चुके कोरोना महामारी का असर हर जगह दिखाई दे रहा है. ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर माह में आयोजित होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप पर भी कोरोना महामारी की वजह से असमंजस बरकार है. आईसीसी (ICC) अगर ऑस्ट्रेलिया में कोरोना महामारी की वजह से T20 वर्ल्ड कप को रद्द करता है तो बीसीसीआई (BCCI) देश की मशहुर लीग आईपीएल (IPL) का आयोजन वर्ल्ड कप के स्थान पर आयोजित कर सकता है.

बता दें कि आगामी आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के फैसले पर आईसीसी द्वारा जल्द कोई फैसला नहीं लिए जानें से बीसीसीआई खुश नहीं है. बोर्ड गवर्निंग बॉडी के इस रवैये से अब उकता गया है और अब उसने अपनी योजनाओं पर काम करना जारी रखने का फैसला किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार बीसीसीआई ने आईपीएल के आगामी आयोजन के लिए तारीख भी सोच रखी है और वह उसी के हिसाब से तैयारी कर रहा है. वह आईसीसी के फैसले का अब इंतजार नहीं करना चाहता है.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | आईपीएल को चीनी प्रायोजकों से नाता तोड़ना चाहिए, इस सत्र में नहीं तो 2021 तक: नेस वाडिया

गौरतलब हो कि इस साल आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होने वाली थी, लेकिन देश में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे पहले 15 अप्रैल तक के लिए बड़ा दिया गया लेकिन दुनिया भर में कोविड-19 पर अंकुश न लगता देख इस मशहुर लीग के डेट को अब अनिश्चित कॉल के लिए टाल दिया गया है.