IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद निराश हुए कप्तान Steve Smith, कहा- दबाव में हम रणनीति के मुताबिक नहीं खेल पा रहे

राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. पूर्व चैंपियन राजस्थान शुक्रवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 46 रनों से हार झेलनी पड़ी.

राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: File Photo)

राजस्थान रॉयल्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है. पूर्व चैंपियन राजस्थान शुक्रवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 46 रनों से हार झेलनी पड़ी. मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा, " हम पूरे 40 ओवरों में अच्छा नहीं खेल रहे हैं. हम टुकड़ों में कुछ चीजें अच्छी कर रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से हम दबाव में योजना के अनुसार नहीं खेल पा रहे हैं. मुझे लगता है कि हमने अंत में कुछ रन दे दिए."

उन्होंने कहा, " गेंदबाजों ने अपना अच्छा काम किया. विकेट इतना अच्छा नहीं था, जैसा यह रहा था। हमनें 10-15 रन ज्यादा दे दिए. हमें सकारात्मक रहना होगा और चीजों को जल्दी बदलना होगा." टीम के आलराउंडर बेन स्टोक्स अब क्वारंटीन पूरा होने के बाद शनिवार को टीम से जुड़ेंगे-

यह भी पढ़ें- RR vs DC 23th IPL Match 2020: दिल्ली कैपिटल्स के साथ अहम मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने की थी जबदस्त तैयारी, देखें वीडियो

कप्तान ने कहा, " बेन स्टोक्स का एकांतवास कल पूरा हो जाएगा. हम इसके अगले दिन खेलेंगे. उन्होंने कोई अभ्यास नहीं किया है लेकिन हमें इसके बारे में बात करनी होगी."

Share Now

\