IPL 2020: आईपीएल की मेजबानी करना चाहता है श्रीलंका
आईपीएल ट्रॉफी (Photo Credits: Twitter @IPL/File

IPL 2020: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए आईपीएल 2020 (IPL 2020) सीजन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसी बीच श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने आईपीएल के आगामी सीजन को अपने देश में आयोजित कराने का बीसीसीआई (BCCI) को ऑफर दिया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट शमी सिल्वा ने राजधानी कोलंबो में कहा कि ऐसा लगता है कि श्रीलंका में कोरोना वायरस पर भारत से पहले काबू पा लिया जाएगा और यहां पर इसके मामले पहले समाप्त हो जाएंगे. अगर ऐसा हुआ तो हम आईपीएल की मेजबानी यहां पर कर सकते हैं. हम जल्द ही इस बारे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड को एक भी पत्र लिखेंगे.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के प्रेसिडेंट शमी सिल्वा का कहना है, ' यदि आईपीएल 2020 रद्द हुआ तो इससे बीसीसीआई (BCCI) और इसके शेयरधारकों को हजारों करोड़ रुपए का नुकसान होगा. इसके चलते बीसीसीआई के लिए इसे रद्द करने की बजाए दूसरे देश में आयोजित करना लाभकारी होगा जैसा उन्होंने 2009 में इसे दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया था. सिल्वा ने कहा, यदि इस मामले में हमें बीसीसीआई से जवाब मिलता है तो हम उसे सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने को तैयार हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए किया गया स्थगित, बीसीसीआई ने की पुष्टि

गौरतलब हो कि इस बार आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे पहले 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने की वजह से इस टूर्नामेंट को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है.