IPL 2020 Sponsorship Deal: ड्रीम-11 बना आईपीएल 2020 का टाइटल स्पॉन्सर, 222 करोड़ रुपये में खरीदे राइट्स
ड्रीम-11 (Photo Credits: IANS)

कोरोना महामारी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का मैच दुबई में खेला जाने वाला है. ऐसे में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2020 के प्रायोजक के लिए बीसीसीआई ने इसमें रुचि लेने वाली कंपनियों को आमंत्रित किया था. मीडिया के बातचीत में आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल (IPL Chairman Brijesh Patel) ने कहा कि आईपीएल 2020 टाइटल स्पॉन्सरशिप के अधिकार Fantasy Sports मंच 'ड्रीम11' (Dream 11) को 222 करोड़ रुपये में दिए गए हैं.

दुबई में होने वाले आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर की दौड़ में अनएकेडमी, टाटा और बायजू भी शामिल थे. जिसमें अनएकेडमी ने 210 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. वहीं टाटा ने 180 करोड़ और बायजू की बोली 125 करोड़ रुपये की थी. लेकिन सबसे ज्यादा 222 करोड़ रूपए की बोली Fantasy Sports द्वारा लगाने जाने के बाद आईपीएल 2020 टाइटल स्पॉन्सरशिप के अधिकार Fantasy Sports को दिए गए हैं. वहीं बीसीसीआई और वीवो ने भारत और चीन की सीमा पर हुई सैनिकों की भिड़ंत के कारण चीनी उत्पादों के बहिष्कार करने की बातों के चलते 2020 आईपीएल के लिए अपनी भागीदारी निलंबित करने का फैसला किया था. यह भी पढ़े: IPL 2020 Update: CSK को धोनी के 2021 और 2022 आईपीएल का हिस्सा होने की उम्मीद सीईओ कासी विश्वनाथन

वही खबर ठीक कि कि योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि भी आईपीएल के प्रायोजक के लिए बोली लगाएगी. लेकिन बोली पिछले हफ्ते बाबा राम रामदेव ने इस बात का खंडन किया कि पतंजलि आईपीएल के प्रायोजक के लिए बोली नही लगा रहा है. बता दें कि टाइटल प्रायोजन आईपीएल के व्यवसायिक राजस्व का अहम हिस्सा है, जिसका आधा भाग सभी आठों फ्रेंचाइजी में बराबर बराबर बांटा जाता है