IPL 2020 DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स से बदला चुकता करने के लिए राजस्थान रॉयल्स कल उतरेगी मैदान में

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का दूसरा हाफ शुरू हो गया है. इसी क्रम में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर आमने-सामने होंगी और स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान इस मैच में पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. दोनों टीमें नौ अक्टूबर को शारजाह में भिड़ी थीं, जहां दिल्ली ने 46 रनों से मुकाबला जीता था. लेकिन उस राजस्थान और इस राजस्थान की टीम में अंतर है। वो है बेन स्टोक्स.

IPL 2020 DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स से बदला चुकता करने के लिए  राजस्थान रॉयल्स कल  उतरेगी मैदान में
राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (Photo Credits: File Photo)

दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन का दूसरा हाफ शुरू हो गया है. इसी क्रम में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)एक बार फिर आमने-सामने होंगी और स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली राजस्थान इस मैच में पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. दोनों टीमें नौ अक्टूबर को शारजाह में भिड़ी थीं, जहां दिल्ली ने 46 रनों से मुकाबला जीता था.  लेकिन उस राजस्थान और इस राजस्थान की टीम में अंतर है.  वो है बेन स्टोक्स. स्टोक्स ने इस सीजन के अधिकतर मैच नहीं खेले हैं.

उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछला मैच खेला था जिसमें सफल नहीं रहे थे। स्टोक्स को टीम प्रबंधन ने सलामी बल्लेबाजी करने उतारा था, लेकिन यह दिग्गज सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गया था। गेंदबाजी में भी सिर्फ एक ओवर फेंका था और सात रन दिए थे. स्टोक्स उस समय क्वारंटीन से लौटे थे और एक दिन अभ्यास के बाद ही मैदान पर उतर गए थे। इसलिए लय में आना उनके लिए मुश्किल रहा होगा. यह भी पढ़े: PL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद निराश हुए कप्तान Steve Smith, कहा- दबाव में हम रणनीति के मुताबिक नहीं खेल पा रहे

अब जबकि उन्होंने दो दिन अभ्यास कर लिया तो लय हासिल कर ली होगी और ऐसे में यह हरफनमौला खिलाड़ी हर लिहाज से दिल्ली के लिए बड़ा खतरा है. स्टोक्स इस मैच में पारी की शुरूआत करेंगे या नहीं यह देखना होगा। लेकिन राजस्थान के लिए बेहतर होगा कि वो स्टोक्स को मध्य क्रम में खेलाए क्योंकि मध्य क्रम या निचले क्रम में टीम के पास कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो शीर्ष क्रम के विफल होने के बाद टीम को संभाल सके.

वहीं संजू सैमसन का लगातार गिरता ग्राफ भी टीम के लिए चिंता है। शुरूआती मैचों में तूफानी पारियां खेलने वाले संजू शांत हो गए . जोस बटलर और स्टीव स्मिथ दो और ऐसे बल्लेबाज हैं जो राजस्थान की किस्मत बदल सकते हैं. पिछले मैच में राहुल तेवतिया और रियान पराग ने हैदराबाद के मुंह से जीत छीन ली थी। इसलिए इन दोनों का आत्मविश्वास भी ऊपर ही होगा, लेकिन निरंतरता बनाए रखना तेवतिया के लिए भी चुनौती है और पराग के लिए भी। पंजाब के बाद मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद तेवतिया की फॉर्म में गैप आ गया था जो हैदराबाद के खिलाफ मैच में टूटा.

गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर को स्टोक्स का सहयोग मिलेगा तो यह इंग्लिश जोड़ी दिल्ली के मजबूत बललेबाजी क्रम को रोकने का दम रखती है. दिल्ली को इस मैच में ऋषभ पंत की कमी खल सकती है जो लगभग एक सप्ताह के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह आए एलेक्स कैरी तेजी से रन तो बना सकते हैं लेकिन पंत का अंदाज जुदा है और जिस तरह से पंत बल्लेबाजी करते हैं उनका कोई सानी नहीं.

मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम को पंत की कमी साफ खली थी और टीम उतना स्कोर नहीं बना पाई थी जितना उसे बनाना चाहिए था। हां पिछले मैच में दिल्ली के लिए अच्छी बात यह रही थी कि शिखर धवन की फॉर्म लौट आई थी। वह 69 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.

पृथ्वी शॉ, कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला भी चल रहा है निचले क्रम में मार्कस स्टोयनिस टीम के लिए बड़े खिलाड़ी साबित हुए हैं। उनके साथ शिमरन हेटमायेर हैं. गेंदबाजी में भी कैगिसो रबादा, एनरिक नॉर्खिया और स्टोयनिस ने दमदार प्रदर्शन किया है। स्पिन में रविचंद्रन अश्विन की चालक गेंदबाजी राजस्थान के लिए बल्लेबाजों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है।

टीमें (संभावित) :

राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक माकंर्डे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन, बेन स्टोक्स.

दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे.


संबंधित खबरें

TATA IPL Points Table 2025 Update: चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की तीसरी जीत; यहां देखें इंडियन प्रीमियर लीग का अपडेटेड अंक तालिका

International Cricket Match And TATA IPL 2025 Schedule For Today: आईपीएल में आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 25 अप्रैल के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Bengaluru Beat Rajasthan, TATA IPL 2025 42nd Match Scorecard: बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चखा जीत का स्वाद, रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से रौंदा; यहां देखें RCB बनाम RR मैच का स्कोरकार्ड

Rohit Sharma vs Virat Kohli: टी20 क्रिकेट में 'हिटमैन' या 'रन मशीन' में किसने जड़ा सबसे तेज 12 हजार रन? यहां देखें रोहित शर्मा और विराट कोहली के आंकड़े

\