IPL 2020: आईपीएल थीम सॉन्ग 'आएंगे हम वापस' सुनकर बढ़ जाएगा दर्शकों का उत्साह, देखें वीडियो
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का 13वां सीजन शुरू होनेवाला है. इस बार क्रिकेट के फैन कोविड 19 की वजह से स्टेडियम नहीं जा पाएंगे, लेकिन आईपीएल का थीम सॉन्ग क्रिकेट को लेकर लोगों का प्रोत्साहन जरुर बढ़ाएगा. यह सॉन्ग लोगों में उम्म्मीद जगाएगा कि क्रिकेट फिर से नियमित होगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) का 13वां सीजन शुरू होनेवाला है. इस बार क्रिकेट के फैन कोविड 19 की वजह से स्टेडियम नहीं जा पाएंगे, लेकिन आईपीएल का थीम सॉन्ग क्रिकेट को लेकर लोगों का प्रोत्साहन जरुर बढ़ाएगा. यह सॉन्ग लोगों में उम्म्मीद जगाएगा कि क्रिकेट फिर से नियमित होगा. इस साल थीम सॉन्ग का टाइटल है 'आएंगे हम वापस'. ये सॉन्ग बहुत ज्यादा ही पॉजिटिव है. इस गाने में वर्तमान समय में चल रही कोरोना महामारी को एकजुट होकर सामना करने और क्रिकेट को अपने घर से ही बैठकर एन्जॉय करने का मैसेज दिया गया है. यह गाना करोड़ों लोगों का हौसला अफजाई कर रहा है, जो लोग पिछले 6 महीने से लॉकडाउन के दौरान घरों में हैं. यह भी पढ़ें: IPL 2020 Update: दुबई में खेले जाएंगे सबसे ज्यादा 24 मैच
हर साल आईपीएल टूर्नामेंट के पहले अपना थीम सॉन्ग लॉन्च करता है, जिससे क्रिकेट के फैन्स को रोमांचक क्रिकेट एक्शन का टीजर भी देखने को मिलता है. इस बार का आईपीएल मैच बहुत ज्यादा महत्वूर्ण है क्योंकि इस बार कोरोना वायरस की वजह से लम्बे गैप के बाद क्रिकेट मैच खेला जाएगा. गाने के वीडियो में लोग ये मैसेज दे रहे हैं कि हमें वैश्विक महामारी के समय में उचित सावधानी और सुरक्षा के उपाय करने चाहिए हालांकि, समय आ जाएगा जब सामान्य स्थिति वापस आ जाएगी और स्टेडियम के दरवाजे दर्शकों के लिए खुल जाएंगे. यह भी पढ़ें: IPL 2020 Update: हरभजन सिंह ने ट्वीट कर बताया इस साल क्यों नहीं खेल रहे हैं आईपीएल
देखें वीडियो:
आईपीएल 2020 की बात करें तो टूर्नामेंट 19 सितंबर को शुरू होगा. जबकि फाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा. भारत में COVID-19 महामारी के कारण आगामी टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार खिलाड़ी नई परिस्थितियों के अनुकूल कैसे होंगे.