IPL 2020: भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में अपने निजी कारणों की वजह ने नहीं खेलने का फैसला लिया है. हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए बताया है कि, 'डियर फ्रेंड्स, मैं व्यक्तिगत कारणों से इस साल आईपीएल नहीं खेल पाऊंगा. यह काफी मुश्किल समय है और मैं कुछ प्राइवेसी की उम्मीद करूंगा, क्योंकि मैं अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा. सीएसके प्रबंधन बेहद सहायक रहा है और मैं उनके शानदार आईपीएल की कामना करता हूं. सुरक्षित रहें और जय हिंद.'
हरभजन सिंह ने अबतक देश की मशहुर टूर्नामेंट आईपीएल (IPL) में 160 मैच खेलते हुए 157 इनिंग्स में 150 सफलता प्राप्त की है. हरभजन सिंह के नाम आईपीएल में एक बार पांच विकेट और एक बार चार विकेट लेने का कारनामा है. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 18 रन खर्च कर पांच विकेट है. गेंदबाजी के अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में इतने ही मैचों की 88 पारियों में 829 रन बनाए हैं. आईपीएल में हरभजन सिंह के नाम एक अर्धशतक दर्ज है. हरभजन सिंह मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की तरफ से खेल रहे थे.
Dear Friends
I will not be playing IPL this year due to personal reasons.These are difficult times and I would expect some privacy as I spend time with my family. @ChennaiIPL CSK management has been extremely supportive and I wish them a great IPL
Stay safe and Jai Hind
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) September 4, 2020
यह भी पढ़ें- IPL 2020 Update: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया, 4 सितंबर को जारी किया जाएगा आईपीएल का शेड्यूल
बता दें कि इस बार आईपीएल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के कारण देश के बजाय संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में खेला जा रहा है. आईपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होगी, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा. आईपीएल के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं. आईपीएल के सभी मुकाबले दुबई, शारजाह और अबु धाबी में खेले जाएंगे.