IPL 2019: पीयूष चावला ने दिया बड़ा बयान, कहा- KKR को RCB के खिलाफ अलर्ट रहने की जरूरत है
पीयूष चावला (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) का मानना है कि उनकी टीम को शुक्रवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ चौकन्ना रहने की जरूरत है.

बेंगलोर का प्रदर्शन इस सीजन बेहतर नहीं रहा है और फिलहाल, वे तालिका में आखिरी पायदान पर मौजूद है. चावला ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हम सभी जानते हैं कि बेंगलोर का खेल कैसा है और चार मैचों के बाद ही यह नहीं कहा जा सकता वे प्रतियोगिता से बाहर हैं."

यह भी पढ़ें- IPL 2019: क्रुणाल पांड्या ने दी धोनी को मांकडिंग की चेतावनी, अब हो रही है उनकी जग हंसाई, देखें वीडियो

चावला ने कहा, "हम जानते हैं कि उनके पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और वे वापसी करेंगे. वे हमारे खिलाफ तेज प्रहार करेंगे. हमें अच्छा क्रिकेट खेलने और उन्हें हराने के लिए तैयार रहना होगा." कोलकाता का प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा है, लेकिन पिछले तीन मैचों में उसके खिलाफ विपक्षी टीम ने 180 से ऊपर का स्कोर बनाया है.

चावला ने कहा, "जब हम कोलकाता में खेले तब हम सभी जानते थे कि वहां का विकेट वास्तव में अच्छा है. भले ही हमने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 180 रन खाए, लेकिन हमने 200 रन भी बनाए. हम दिल्ली के खिलाफ गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. मुझे नहीं लगता कि चिंता की कोई बात है लेकिन हम विपक्षी टीम को कम रन देना चाहेंगे."

यह भी पढ़ें- IPL 2019: सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजो ने की शानदार गेंदबाजी, दिल्ली ने मेहमान टीम को दिया 130 रनों का लक्ष्य

विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स को रोकने की योजनाओं के बारे में चावला ने कहा कि उन्हें गेंदबाजी के दौरान आम बातों पर ध्यान रखते हुए यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि विपक्षी बल्लेबाजों को आसानी से रन न दिए जाएं.

चावला ने कहा, "योजनाएं सरल हैं. हमें मूल बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. विराट, एबी और यहां तक कि पार्थिव ने जिस तरह से आखिरी मैच में बल्लेबाजी की, वे सभी बेहतरीन बल्लेबाज हैं.