IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन की शुरुआत इस वर्ष 23 मार्च से हो रही है. इस वर्ष भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए शिरकत करते हुए नजर आएंगे. बता दें कि आज मुंबई इंडियंस ने इस स्टार बल्लेबाज के लिए जर्सी नंबर का भी ऐलान कर दिया है. जी हां युवराज सिंह के लिए उनका पसंदीदा जर्सी नंबर 12 है जिसे मुंबई इंडियंस ने उन्हें दिया है. बता दें की युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर को हुआ था, और महिना भी 12वां था इसलिए युवराज इस नंबर को अपने लिए बहुत लकी मानते हैं.
बता दें कि इस बार आईपीएल के नीलामी में एक करोड़ रुपये के बेस प्राइज वाले युवराज सिंह को पहले राउंड में किसी ने नहीं खरीदा था. लेकिन दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने उन्हें उनके बेस प्राइज पर ही खरीद कर अपने टीम में शामिल किया था.
यह भी पढ़ें- IPL 2019 Schedule: आईपीएल के शुरूआती 17 मैचों का टाइम टेबल हुआ जारी, आगे के मैचों पर सस्पेंस बरकरार
It's official! Your favourite number 12 is back in BLUE 💙#CricketMeriJaan @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/WebR8zoc2B
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 5, 2019
बता दें कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए युवराज सिंह बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी जीत में अहम भूमिक निभा सकते हैं. साल 2011 के विश्व कप में युवराज सिंह 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' थे. जी हां युवराज सिंह ने 9 मैचों में 90.50 की बेहतरीन औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 362 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो युवराज ने 9 मैचों में 15 विकेट भी चटकाए थे.