IPL 2019: चेन्नई के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए सूर्यकुमार यादव को मिला 'मैन ऑफ द मैच' अवार्ड
मुंबई की जीत में अहम योगदान देने वाले मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दे कि सूर्यकुमार ने आज मात्र 54 गेदों में दस चौके की मदद से 71 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.
IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में आज चेन्नई (Chennai) के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में मेहमान टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 9 गेंद शेष रहते ही मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 6 विकेट से मात देते हुए आईपीएल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मुंबई की जीत में अहम योगदान देने वाले मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. बता दे कि सूर्यकुमार ने आज मात्र 54 गेदों में दस चौके की मदद से 71 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.
इससे पहले आज चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के सामने निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम 9 गेंद शेष रहते ही चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. मुंबई के लिए आज सूर्यकुमार यादव के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 04, क्विंटन डी कॉक ने 08, ईशान किशन ने 28, क्रुणाल पांड्या ने 0 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 13 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- IPL 2019: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को हराकर फाइनल में किया प्रवेश
वहीं मेजबान टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की गेंदबाजी की बात करें तो इमरान ताहिर ने अपने चार ओवर के स्पेल में 33 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक दो विकेट लिए. इमरान ताहिर के अलावा हरभजन सिंह और दीपक चाहर ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए.