हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद पत्नी आयशा संग जमकर नाचे शिखर धवन, इशांत ने भी दिया साथ, वीडियो वायरल

बता दें कि खिलाड़ियों ने डांस फ्लोर पर जमकर ठुमके लगाए. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी पत्नी के साथ अलग अंदाज में दिखे. उन्होंने फिल्म सत्या का 'सपने में मिलती है...' पर डांस किया.

शिखर धवन (File Photo)

नई दिल्ली. आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) शानदार परफॉर्म कर रही है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में टीम इस बार टॉप पोजीशन पर चल रही है. उनकी टीम में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) बेहतरीन फॉर्म में हैं. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का अगला मुकाबला 18 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होना है. यह मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में ही खेला जाएगा. बताना चाहते है कि रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को उनके अपने घर में मात दी. जाहिर है इस जीत से दिल्ली के हौंसले खूब बढ़े होंगे. इस बड़ी जीत का जश्न टीम के खिलाड़ियों ने डांस करके मनाया.

बता दें कि खिलाड़ियों ने डांस फ्लोर पर जमकर ठुमके लगाए. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भी पत्नी के साथ अलग अंदाज में दिखे. उन्होंने फिल्म सत्या का 'सपने में मिलती है...' पर डांस किया.

धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से डांस के वीडियोज शेयर किए हैं. जिसमें शिखर और ईशांत (Ishant Sharma) अपने डांस कौशल को दिखाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) की पत्नी ने भी उनके भांगड़ा का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

धवन (Shikhar Dhawan) ने एक और वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में शिखर धवन का बेटा जोरावर दिल्ली के खिलाड़ियों के साथ जमकर डांस करता हुआ नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में जोरावर (Zoravar Dhawan) ने पृथ्वी शॉ के साथ मल्हारी पर डांस किया. जहां पृथ्वी शॉ जोरावर (Zoravar Dhawan) को डांस स्टेप्स सिखा रहे थे. फोटो पर कई कमेंट्स आए. रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा- किंग जोरावर.

ज्ञात हो कि हैदराबाद (SRH) पर जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मिडनाइट पार्टी रखी थी. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम 8 मैच खेलकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

Share Now

\