IPL 2019: विदेश में नहीं भारत में ही खेला जाएगा आईपीएल, 23 मार्च से होगा आगाज
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन का आयोजन भारत में ही होगा. चकाचौंध से भरपूर आईपीएल के आगाज 23 मार्च को होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी प्रेस रिलीज में आईपीएल को लेकर ये जानकारी दी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन का आयोजन भारत में ही होगा. चकाचौंध से भरपूर आईपीएल के आगाज 23 मार्च को होगा, हालांकि फाइनल मैच किस तारीख को खेला जाएगा, ये अभी तय नहीं किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी प्रेस रिलीज में आईपीएल को लेकर ये जानकारी दी. बता दें कि इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल-2019 के आयोजन स्थल को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई थी. ऐसी अटकलें थी कि इस बार के आईपीएल टूर्नामेंट को देश के बाहर आयोजित किया जा सकता है.
वीवो आईपीएल 2019 के स्थान और कार्यक्रम पर विचार के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त कमेटी ऑफ एडिमिनिस्ट्रेटर्स (COA) की बैठक मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित की गई. बैठक में केंद्रीय और राज्य एजेंसियों से चर्चा के बाद तय हुआ कि आईपीएल के 12वें संस्करण का आयोजन भारत में ही किया जाए. यह भी पढ़ें- अगर इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने IPL 2019 में कमाल किया तो वर्ल्डकप की टीम में जगह पक्की
बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'स्टेट और सेंट्रल अथॉरिटी और एजेंसी से शुरुआती बातचीत के बाद ये फैसला लिया गया है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन के मैच भारत में ही खेले जाएंगे.' आईपीएल के मैचों की तारीख और वेन्यू इलेक्शन की डेट्स आने के बाद अनाउंस की जाएगी. बता दें कि साल 2009 में आम चुनावों के चलते IPL का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया था. इसके अलावा 2014 के आम चुनाव से पहले भी IPL के कुछ मैच UAE में खेले गए थे.