अगर इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने IPL 2019 में कमाल किया तो वर्ल्डकप की टीम में जगह पक्की
प्रतीकात्मक तस्वीर: (Photo Credit-Facebook)

2019 के मई महीने में होने जा रहे क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket WorldCup) को लेकर फैंस में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है. वर्ल्ड कप को लेकर सभी टीमें तैयारी में जुट चुकी हैं. इतना ही नहीं कई खिलाड़ी तो विश्वकप की तैयारी में इतने व्यस्त हैं कि उन्होंने आईपीएल 2019 (IPL 2019) में न खेलने का फैसला लिया है. ताकि एक बड़ी पारी के लिए उन्हें थोड़ा आराम मिल सके. बहरहाल, क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि इस बार का आईपीएल 2019 के वर्ल्डकप के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. बताया जा रहा है आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विश्वकप की टीम में शामिल कर विश्वकप को घर लाया जा सकता है. चलिए अब आपको बताते हैं ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल के जरिए एक वर्ल्ड कप में जगह बना सकते हैं.

रविचंद्रन अश्विन:

टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर र रविचंद्रन अश्विन ने 2017 जून से भारत के लिए एक भी वनडे मैच नहीं खेला है और इसकी वजह रही अश्विन का लगातार बिगड़ता खेल. हालांकि इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि दूसरे खिलाड़ी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण अश्विन को छोटे फॉर्मेट वाली टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन यहां पर समझने वाली बात ये भी है कि 2019 में होने वाले विश्वकप में भारत को कम से कम तीन ऑफ स्पिनर की जरूरत होगी. ऐसे में अश्विन के पास शानदार मौका है. गौरतलब है कि अश्विन को काफी अनुभवी खिलाड़ी माना जाता है. अगर वो आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर सभी का दिल जीतते हैं तो बेशक ही उन्हें विश्व कप टीम में शामिल कर उनके ऊपर एक बार फिर भरोसा जताया जा सकता है.

यह भी पढ़े: 2018 में इन 5 बल्लेबाजों के बल्ले से निकले सबसे ज्यादा रन, 2 भारतीय शामिल

सुरेश रैना:

सुरेश रैना एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो तकरीबन सभी फाॅरमेट्स में अपनी काबिलियत के दम पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं. हालांकि, पिछले कुछ समय से वो आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया जा रहा है. गौरतलब है कि साल 2015 से टीम में जगह न बना पाने की वजह से रैना ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया है और इतना ही नहीं उनके गेम में छोटे-छोट बदलाव भी देखने को मिले हैं जो कि आने वाले विश्वकप के लिए उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं.

अजिंक्य रहाणे:

इसी कड़ी में तीसरे नंबर पर है अजिंक्य रहाणे. राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान एक बार फिर से आईपीएल के इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैदान में उतरने वाले हैं. आईपीएल में रहाणे का जबरदस्त प्रदर्शन वर्ल्ड कप टीम में उनके शामिल होने का कारण बन सकता है. ऐसे में रहाणे को इस आईपीएल में सिलेक्टर्स को प्रभावित करना होगा ताकि वो विश्वकप 2019 टीम के फाइनल सेलेक्शन में अपनी जगह पक्की कर सकें.