कैनबरा, 4 दिसंबर: आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले टी20 मैच में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को हेलमेट पर गेंद लगने के बाद उनके ‘कनकशन’ (सिर पर चोट लगना) विकल्प के तौर पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) उतरे . जडेजा को भारतीय पारी के आखिरी ओवर में मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) की बाउंसर से चोट लगी . वह विकेट के बीच दौड़ते हुए दर्द से कराहते दिखे .
बीसीसीआई (BCCI) ने ट्वीट किया ,‘‘ रविंद्र जडेजा को पहले टी20 मैच में पहली पारी के आखिरी ओवर में हेलमेट पर गेंद लगी . भारत के क्षेत्ररक्षण के दौरान युजवेंद्र चहल मैदान पर उतरे . बीसीसीआई की मेडिकल टीम जडेजा की हालत पर नजर रखे हुए है .’’यह भी पढ़े: Ind vs Aus 1st T20 2020: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत को मिला पहले बल्लेबाजी करने का न्योता.
आस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) मैच रैफरी डेविड बून (David Boon) से इशारों में बात करते नजर आये लेकिन यह पता नहीं चल सका है कि क्या वे चहल को उतारे जाने के बारे में बात कर रहे थे .जडेजा ने 23 गेंद पर 44 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को सात विकेट पर 161 रन तक पहुंचाया . पिछले साल जुलाई में ही आईसीसी ने किसी खिलाड़ी को सिर में चोट लगने पर उसके विकल्प को उतारने की अनुमति दी थी .
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)