IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के 27वें मुकाबले में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को चार विकेट से हराते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता हासिल कर ली है.
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) द्वारा दिए गए 188 रन के लक्ष्य को मेहमान टीम ने जोस बटलर (Jos Buttler) द्वारा खेली गई शानदार 89 रनों की अर्धशतकीय पारी के बदौलत 19.3 ओवरों में प्राप्त कर लिया. जोस बटलर के अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 37, संजू सैमसन ने 31, स्टीव स्मिथ ने 12 और श्रेयस गोपाल ने नाबाद 13 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
मेजबान टीम के लिए क्रुणाल पांड्या ने तीन, जसप्रीत बुमराह ने दो और राहुल चाहर ने एक सफलता हासिल की. इससे पहले आज राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने सलामी क्विंटन डी कॉक के 81 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत मेहमान टीम के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा था.
मेहमान टीम के लिए आज जोफ्रा आर्चर ने अपने चार ओवर के स्पेल में 39 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन विकेट लिए. आर्चर के अलावा धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.