IPL 2019: अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं पार्थिव पटेल के पिता, बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज ने लोगों से मांगी उनके लिए दुआ
पार्थिव पटेल (Photo Credits: Getty Images)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 12वां सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए किसी बुरे स्वप्न से कम नहीं है. जी हां विराट सेना इस सीजन में अपने शुरूआती छवों मैच गवांकर पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर चल रही है.

वहीं बैंगलोर के लिए पारी की शुरुआत करने वाले सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) की बात करें तो उनके पिता अजय पटेल (Ajay Patel) ब्रेन हैमरेज से जूझ रहे हैं और पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती चल रहें हैं. पार्थिव पटेल ने सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले अपने पिता के लिए प्रार्थना करने की भावुक अपील की थी.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: कोलकाता को हराने के बाद एअरपोर्ट की फर्श पर सोए धोनी, साक्षी ने भी दिया साथ, फैंस ने सादगी को सराहा

बता दें कि 33 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर लिखा था कि- मेरे पिता को अपनी दुआ में याद रखें. वह ब्रेन हैमरेज से जूझ रहे हैं. इस क्रिकेटर के फैंस ने भी अजय पटेल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी. कई प्रशंसकों ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा- ईश्वर उन्हें ताकत दे, वह जल्द पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगे.

बता दें आईपीएल मैचों के दौरान भी जब वो मैदान से ड्रेसिंग रूम में लौटते हैं तो सबसे पहले अपने पिता, फॅमिली और डॉक्टर से बात करते हैं. तब जाकर उनको सुकून मिलता है.