आईपीएल 2019: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से पूरे टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति दे दी है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, एसएलसी ने हाल ही में कहा था कि विश्व कप में खेलने के लिए श्रीलंका के खिलाड़ियों को अपने घरेलू प्रांतीय टूर्नामेंट में खेलना आवश्यक होगा. इसके बाद मलिंगा ने आईपीएल के 12वें संस्करण में मुंबई के लिए शुरुआती छह मैचों से हटने का फैसला किया था.
मलिंगा के इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने श्रीलंकाई बोर्ड से आग्रह किया था कि वह मलिंगा को मुंबई के लिए जितना हो सके, उतना मैच खेलने की इजाजत दे और अब श्रीलंकाई बोर्ड ने भारतीय बोर्ड के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है. श्रीलंकाई बोर्ड ने मंगलवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर पूरे आईपीएल में मलिंगा को खेलने की इजाजत दे दी है.
यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: कैफ ने अश्विन की खेल भावना पर उठाये सवाल, जोस बटलर को ऐसे किया था आउट; देखें Video
बोर्ड की ओर से जारी बयान के अनुसार, "मैनेजमेंट ने मलिंगा को सुपर प्रांतीय वनडे टूर्नामेंट में भाग लेने से मुक्त करने का निर्णय लिया है ताकि उन्हें आईपीएल में मजबूत विपक्षी टीमों के साथ खेलने का मौका मिले, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं."