IPL 2019: मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर तक चले मैच में हरा दिया. इससे पहले हैदराबाद ने दो विकेट के नुकसान पर 9 रन का लक्ष्य दिया था, जवाब में मुंबई ने तीन गेंद में 9 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. मुंबई के लिए पंड्या ने सात रन बनाए वहीं पोलार्ड ने दो रन बनाए.
इससे पहले आज मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर मेहमान टीम हैदराबाद के सामने 163 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य रखा था. मेजबान टीम के लिए आज विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 58 गेदों में छ: चौके और दो छक्के की मदद से 69 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. डी कॉक के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 24, सूर्यकुमार यादव ने 23, इविन लुइस ने 01, हार्दिक पांड्या ने 18, केरन पोलार्ड ने 10 और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 09 रनों का योगदान दिया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 140 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज मनीष पांडे ने 43 गेदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 62 रनों की नाबाद शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. पांडे के अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 15, रिद्धिमान साहा ने 25, कप्तान केन विलियम्सन ने 03, विजय शंकर ने 12, अभिषेक शर्मा ने 02 और मोहम्मद नबी ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली.
मेजबान टीम के लिए आज जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने क्रमशः दो-दो विकेट लिए.