IPL 2019: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) शायद अब तक के सबसे लोकप्रिय भारतीय क्रिकेटरों में से एक हैं. धोनी जहां भी जाते हैं वहां उनका स्वागत शानदार तरीके से होता है. 37 साल के धोनी का किंग के जैसा स्वागत किया गया जब अगले आईपीएल मैच के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम जयपुर (Jaipur) पहुंची. धोनी के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे और जैसे ही फैंस की नजर धोनी पर पड़ी उन्होंने 'धोनी, धोनी' चिल्लाना शुरू कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स ने लीग में अब तक छह मैचों में पांच मे जीत दर्ज की है जबकि एक में ही उसे हार मिली है. टीम 10 अंकों के साथ टेबल में टॉप पर है.
विजय रथ पर सवार मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स गुरुवार को जयपुर में सवाईमान सिंह स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के 12वें संस्करण के मुकाबले में मेजबान राजस्थान रॉयल्स की चुनौती से पार पाने उतरेगा. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज इस समय शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता को 108 रन पर ही रोक दिया था. तेज गेंदबाज दीपक चहर के साथ अनुभवी हरभजन सिंह और इमरान ताहिर भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें- IPL 2019: कोलकाता को हराने के बाद एअरपोर्ट की फर्श पर सोए धोनी, साक्षी ने भी दिया साथ, फैंस ने सादगी को सराहा
देखें वीडियो-
Touchdown greetings be like... #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @msdhoni pic.twitter.com/wJoUbQFzeP
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 10, 2019
वहीं, दूसरी तरफ घर में अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों के हार झेलने के बाद राजस्थान की टीम महेंद्र सिह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई के खिलाफ वापसी करना चाहेगी. चेन्नई के खिलाफ वापसी करने के लिए राजस्थान को एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा क्योंकि चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले में घर में कोलकाता को सात विकेट से शिकस्त दी है.