मुंबई. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने मुंबई इंडियंस को 214 रन का लक्ष्य दिया. दिल्ली के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 27 गेंद पर 78 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान सात चौके और सात छक्के लगाए. पंत (Rishabh Pant) आईपीएल में मुंबई के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. टीम के लिए इनग्राम ने 47 रन और धवन ने 43 रन की पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की.
इससे पहले दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनर पृथ्वी शॉ दूसरे ओवर में ही आउट हो गए. मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों में मिशेल मैक्लेनघन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और बेन कटिंग ने 1-1 विकेट हासिल किया. यह भी पढ़े-आईपीएल 2019: मुंबई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का निर्णय
78* (27) 🔥
7 fours 👌
7 sixes 💪
Take a bow, @RishabPant777 🙌@DelhiCapitals have presented @mipaltan with a stiff target of 214. #MIvDC #VIVOIPL pic.twitter.com/pibkiDuxeF
— IndianPremierLeague (@IPL) March 24, 2019
बता दें कि जसप्रीत बुमराह के चौथे और पारी के 20 ओवर में दिल्ली के बल्लेबाजों ने 16 रन बटोरे. जबकि दिल्ली का स्कोर 213/6 रन है. दिल्ली ने अंतिम छह ओवरों में 99 रन बटोरे, जिसकी बदौलत वह छह विकेट पर 213 रन के स्कोर तक पहुंच पाई। पंत ने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.
पंत और राहुल तेवतिया (नाबाद नौ) ने अंतिम 16 गेंदों पर सातवें विकेट के लिए 48 रन की अविजित साझेदारी की. कीमो पॉल ने तीन, अक्षर पटेल ने चार रन बनाए। तेवतिया ने चार गेंदों पर एक छक्का लगाया.
गौरतलब है कि रोहित को 2013 में रिकी पोंटिंग की जगह टीम की बागडोर सौंपी गई थी. मुंबई इंडियंस ने उनके नेतृत्व में तीन खिताब हासिल किए हैं और वह ऐसा करने वाली चेन्नई के बाद दूसरी टीम है. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
17 साल के सलाम ने आईपीएल में डेब्यू किया.
मुंबई ने अपनी टीम में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के रासिख सलाम को भी शामिल किया। 17 साल के सलाम का यह पहला आईपीएल मैच है.