IPL 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रन का लक्ष्य
दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ शनिवार को आईपीएल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 185 रन बनाए. अब दिल्ली कैपिटल्स को मैच जीतने के लिए 186 रन बनाने हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कर्तिक ने 50 और फॉर्म में चल रहे आंद्रे रसेल ने 62 रन का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स के लिए हर्षल पटेल ने दो विकेट लिए. दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स  के बीच यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान (Feroz Shah Kotla Ground) में खेला जा रहा है.

बता दें कि इडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन का यह दसवां मुकाबला है. आज के मैच का टॉस दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने जीता था और उन्होंने पहले दबाजी करने का फैसला लिया था. यह भी पढ़ें- IPL 2019 Points Table: जानें इस साल कौन सी टीम प्वाइंट्स टेबल में चल रही है सबसे आगे, देखें लिस्ट

टीम:

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मोरिस, हनुमा विहारी, संदीप लामिछाने, हर्शल पटेल, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा.

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, निखिल नायक, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फग्र्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा.