IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस लीग का पहला मैच पूर्व विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला गया. चेन्नई सुपर किंग ने अपने पहले ही मैच में शानदार शुरुआत करते हुए मेहमान टीम को सात विकेट से हराते हुए इस लीग की अपनी पहली सफलता प्राप्त की.
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी इस लीग में आठ टीमों ने हिस्सा लिया है जो क्रमशः इस प्रकार है- चेन्नई सुपर किंग, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स.
.यह भी पढ़ें- आईपीएल 2019: कैफ ने अश्विन की खेल भावना पर उठाये सवाल, जोस बटलर को ऐसे किया था आउट; देखें Video
हर बार की तरह इस सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों को खिताब जितने का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है. दोनों ही टीमों ने इस सीजन में अपनी शानदार शुरुआत की है, और प्वाइंट्स टेबल में उपर चल रही हैं.
इस सीजन में कौन सी टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे आगे चल रही है निचे दिए गए टेबल में आप देख सकते हैं-
बता दें कि प्रत्येक टीमें इस टुर्नामेंट में 16 लीग मैच खेलेंगी. हर एक मैच जितने पर टीम को दो प्वाइंट्स मिलते हैं. लीग मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली चार टीमें नॉक आउट मुकाबले के लिए क्वालीफाई करती हैं. लीग मैच में प्रत्येक टीम को दो मैच अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका मिलता है, और अगले दो मैच विपक्षीय टीम के होम ग्राउंड पर खेलना पड़ता है.
इस टूर्नामेंट के अंत में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप से नवाजा जाता है. फिलहाल इस समय ऑरेंज कैप की लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नितीश राणा (131 रन) का नाम सबसे उपर चल रहा है. वहीं पर्पल कैप के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर (4 विकेट) का नाम सबसे उपर चल रहा है.