आईपीएल 2019: किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच कोलकाता के इडेन गार्डेंस (Eden Gardens) मैदान में खेले गए इस सीजन के 6वें मैच में मेजबान कोलकाता की टीम ने पंजाब को 28 रन से हराते हुए इस लीग की अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली है. बता दें की आज पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान 219 रनों का लक्ष्य रखा. कोलकाता के लिए सुनील नरेन ने अपने चिर-परिचित अंदाज में खेलते हुए मात्र 9 गेदों में 3 छक्के और एक चौके की मदद से 24 रनों की तेज-तर्रार पारी खेलकर हरडस विलोजेन की गेंद पर कैच आउट हुए, वहीं लिन 10 रन बनाकर शमी का शिकार बनें.
क्रिस लिन और सुनील नरेन के आउट होने के बाद कोलकाता के लिए मैदान में आए नीतीश राणा और रॉबिन उथप्पा ने संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया. नीतीश राणा जहां 34 में गेंद 63 रन बनाकर आउट हुए वहीं उथप्पा 67 रन और दिनेश कार्तिक एक रन बनाकर बनाकर नाबाद रहे. आंद्रे रसेल ने 17 गेदों में पांच छक्के और तीन चौके की मदद से 48 रनों की विस्फोटक पारी खेली. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आज के मैच में हरडस विलोजेन, मोहम्मद शमी, एंड्रयू टाई और वरुण चक्रवर्ती ने क्रमशः एक-एक विकेट लिए.
कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा दिए गए 219 रनों के लक्ष्य के सामने पंजाब की टीम निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी. पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल ने 58, डेविड मिलर ने नाबाद 59 और मनदीप सिंह ने नाबाद 33 रनों की शानदार पारी खेली.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आंद्रे रसेल ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए. आंद्रे रसेल के अलावा कोलकाता के लिए पीयूष चावला और लॉकी फग्र्यूसन ने एक-एक महत्वपूर्ण विकेट लिए.