IPL 2019: केरन पोलार्ड ने हवा में छलांग लगाकर सुरेश रैना का बाउंड्री पर लपका कैच, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे आप
वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कैरेबियन खिलाड़ी केरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) का बाउंड्री के पास शानदार कैच लेकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है.
IPL 2019: वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कैरेबियन खिलाड़ी केरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) का बाउंड्री के पास शानदार कैच लेकर सबको आश्चर्यचकित कर दिया है.
जी हां मेजबान टीम द्वारा दिए गए 171 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को तब बड़ा झटका लगा जब अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज सुरेश रैना अपने 16 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर जेसन बेहरेनडोर्फ (Jason Behrendorff) को छक्का मारने के प्रयास में बाउंड्री के पास केरन पोलार्ड के हाथों लपके गए. बता दें की पोलार्ड ने इस कैच को हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथों से पकड़ा.
बता दें कि फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स को यह मैच जितने के लिए 51 गेंद में 98वें रनों की जरूरत है. मेहमान टीम के लिए कप्तान धोनी 10 और केदार जाधव 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई का स्कोर 12 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 77 रन है.