IPL 2019: चेन्नई के कप्तान धोनी ने जीता टॉस, लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स: (Photo Credits: File Photo)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 12वें सीजन के तीसरे एलिमिनेटर मुकाबले में आज विशाखपट्नम (Visakhapatnam) के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम (Dr. Y. S. Rajasekhara Reddy ACA–VDCA Cricket Stadium) में मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के साथ है. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अपने पिछले एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से मात देने के बाद यहां पहुंची है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम अपने पिछले एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों मात खाने के बाद मैदान में उतर रही है. बता दें कि आज के मुकाबले में जो टीम बाजी मारेगी वह 12 मई को फाइनल में मुंबई इंडियंस के साथ भिड़ेगी.

यह भी पढ़ें- CSK vs DC, IPL 2019 Live Cricket Streaming and Score: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के क्वालीफायर मैच को आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं लाइव

टीमें इस प्रकार है-

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर.

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल.