IPL 2019: दीपक चाहर ने बताया अपनी सफलता का राज, धोनी के साथ करते हैं ये काम
महेंद्र सिंह धोनी और दीपक चाहर (Photo Credits: File IANS)

IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कहा कि वह टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ टेबल टेनिस खेलते वक्त अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हैं.

दीपक चाहर ने मंगलवार को यहां एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम (M. A. Chidambaram Stadium) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ हुए आईपीएल (IPL) के मैच में भी दमदार गेंदबाजी की और तीन विकेट लेकर 'मैन ऑफ द' मैच का खिताब भी जीता. मेजबान टीम ने मुकाबला सात विकेट से अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: इमरान ताहिर और हरभजन सिंह की गेंदबाजी से गदगद हुए कप्तान धोनी, कहा- पुरानी वाइन की तरह परिपक्व हो रहे हैं दोनों खिलाड़ी

मैच के बाद चहर ने कहा, "मैं जानता था कि हम चेन्नई में बहुत सारे मुकाबले खेलेंगे. इसलिए मैंने स्लोअर बॉल और यॉर्कर पर काम किया." चहर ने कहा, "मैं ड्रेसिंग रूम में धोनी के साथ बहुत समय बिताता हूं और टेबल टेनिस खेलते समय उनसे बहुत कुछ सीखता हूं." चेन्नई की टीम फिलहाल, 10 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर काबिज है.