चेन्नई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2019 में 9 अप्रैल को दो सुपर टीमों चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच खेला जाएगा. सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) का जब कभी आईपीएल (IPL 2019) में मुकाबला हुआ है तो दोनों टीमों के बीच काफी संघर्ष देखने को मिला है. इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के धुरंधर बल्लेबाज आंद्रे रसेल और चेन्नई सुपर किेंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
सीएसके ने अभी तक आईपीएल (IPL) में पांच मैच खेले हैं जिनमें चार मैच में जीत हासिल की है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने भी इतने ही मुकाबलों में चार मैच जीते हैं. (मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें).
बताना चाहते है कि आईपीएल (IPL) के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच कुल 21 आईपीएल मैच खेले गए हैं. इन 21 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं कोलकाला नाइट राइडर्स (KKR) की टीम 8 मैच जीतने में सफल रही जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला.
चेन्नई (CSK) की पिच स्पिनरों की मददगार होती है, ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स शायद ही अपने विनिंग कॉम्बिनेशन से कोई छेड़छाड़ करे, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का भी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना मुश्किल नजर आ रहा है.